DC vs GT Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए गुजरात के खिलाफ करो या मरो की स्थिति है। अगर दिल्ली यह मैच नहीं जीत पाती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो जाएगी। वहीं अगर गुजरात की टीम यह मैच जीत जाती है तो उसका प्लेऑफ में प्रवेश लगभग पक्का हो जाएगा। गुजरात अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। जबकि दिल्ली पांचवें स्थान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम ने इस सीजन में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसके 13 अंक हैं। टीम का यह 12वां मैच है। ऐसे में अक्षर ब्रिगेड की नजर न सिर्फ घर में जीटी से बदला लेने पर होगी बल्कि प्लेऑफ में अपनी स्थिति भी मजबूत करना चाहेगी। गुजरात टाइटन्स की बात करें तो वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जीटी के 11 मैचों में 16 अंक हैं। हालांकि, उनके लिए एक बड़ी चुनौती अपनी पिछली लय को बरकरार रखना होगी। क्योंकि आईपीएल के एक हफ्ते के लिए स्थगित होने से इसका असर जरूर पड़ेगा, लेकिन उससे पहले अरुण जेटली स्टेडियम की पिच, यहां का मौसम और दिल्ली और गुजरात के बीच खेले जाने वाले इस मैच के रिकॉर्ड के बारे में जान लेते हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच के बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इसके साथ ही यहां छोटी बाउंड्री होने की वजह से जमकर चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। यही वजह है कि इस मैदान पर 200 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं माना जाता। खास तौर पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है।
ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम की पहली पसंद यहां पहले गेंदबाजी करना ही होता है। क्योंकि इस मैदान पर रन चेज का रिकॉर्ड बेहतर है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 266 रन रहा है। वहीं, सबसे कम स्कोर 83 रन रहा है। इस मैदान पर अभी तक 187 रन से ऊपर का स्कोर चेज नहीं हो पाया। ऐसे में 200 रन के स्कोर पर दिल्ली और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों आईपीएल में अब तक 6 बार भिड़ चुकीं है और तीन-तीन मैच जीते हैं।
दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाले मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान शाम का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को गर्मी से परेशानी जरूर होगी। हालांकि, जैसे-जैसे रात होगी, तापमान में गिरावट आएगी।
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी/करुण नायर, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मुकेश कुमार/मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, अरशद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएत्जी/कगिसो रबाडा।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs PAK: हारिस रऊफ के उकसाने पर Abhishek Sharma ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मैदान पर हुई तीखी नोकझोंक
Asia Cup : इस पाकिस्तानी दिग्गज ने शाहीन अफरीदी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात... जानें क्या कहा
IND vs PAK Live Score: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे सुपर-4 मैच
Sri Lanka vs Bangladesh: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से दी शिकस्त
AUS W vs IND W: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 43 रन से हराया, स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड शतक गया बेकार
पिता के निधन के बाद श्रीलंकाई आलराउंडर Dunith Wellalage स्वदेश रवाना
Conflict Between ICC and PCB: बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग पर विवाद गहराया
Dunith Wellalage: पिता की मौत से इस क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप छोड़कर स्वदेश लौटा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय महिला टीम