CSK vs SRH IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने धोनी की कप्तानी वाली सीएसके को उनके घर में घुसकर 5 विकेट से हरा दिया। IPL 2025 में चेन्नई की यह 7वीं हार है। इस हार के साथ ही CSK का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना लगभग टूट गया है। इतना ही नहीं, चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला।
चेपक में CSK को इस सीजन की चौथी हार मिली है। यह उनका अपने घरेलू मैदान पर अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। सीएसके ने IPL 2008 के सीजन में चेपॉक में सात में से चार मैच गंवाए थे। उन्होंने सीजन 2012 में भी चार मैच गंवाए थे, लेकिन तब उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर 10 मैच खेले थे। सीजन 2025 में, सीएसके ने चेपॉक में पांच में से चार मैच गंवाए हैं, जो आईपीएल में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। ऐसा पहले कभी किसी एक सीजन में नहीं हुआ। ये आंकड़े बताते हैं कि इस सीजन में सीएसके के लिए हालात वाकई खराब रहे हैं।
बता दें कि इस सीजन CSK के लिए कई चीजें खराब रही हैं। न तो उनकी टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाई और न ही धोनी की बल्लेबाजी इस बार वह फिनिशिंग दिखा पाई, जिसके लिए वे मशहूर हैं। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने भी टीम के प्रदर्शन में कोई मदद नहीं की है। बतौर कप्तान धोनी भी मैच नहीं जिता पाए हैं। यही वजह है कि 'मेन इन यलो' अब तक 9 मैचों में सिर्फ दो जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।
वहीं दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 मैचों में उनकी पहली जीत है। हैदराबाद के लिए यह जीत बेहद खास है। हालांकि सनराइजर्स की हालत भी इस सीजन में बहुत अच्छी नहीं है। मेन इन ऑरेंज 9 मैचों में तीन जीत के बाद अंक तालिका में 8वें स्थान पर है।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन ही बना पाई। जवाब में SRH ने 8 गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। SRH की जीत के हीरो हर्षल पटेल रहे उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। SRH की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है और अब वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंच गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
RCB vs DC IPL 2025: केएल राहुल ने बेंगलुरु के जबड़े से छीनी जीत, दिल्ली ने लगाया जीत का चौका
क्रिकेट
06:16:22
LSG vs CSK : धोनी-दुबे ने तोड़ा चेन्नई की हार का चक्रव्यूह, 11 गेंद में ऐसे पलटा मैच
क्रिकेट
06:07:04
क्रिकेट
12:11:50
RCB vs PBKS : पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया, आरसीबी ने अपने घर में लगाई हार की हैट्रिक
क्रिकेट
04:53:47
MI vs SRH IPL 2025 : हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियसं ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
क्रिकेट
04:31:47
IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप पर लखनऊ के खिलाड़ियों ने किया कब्जा, यहां देखें लिस्ट
क्रिकेट
12:29:50
Abhishek Sharma ने तूफानी शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बने कई कीर्तिमान
क्रिकेट
07:36:10
LSG vs MI : लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच होगा महामुकाबला, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
क्रिकेट
11:17:27
GT vs RR: साई सुदर्शन ने रचा इतिहास...कोहली-सहवाग सबको छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
क्रिकेट
07:12:37
MI Vs LSG IPL 2025 : लखनऊ को हराकर मुंबई ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, बुमराह ने झटके 4 विकेट
क्रिकेट
17:34:43