CSK vs SRH IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने धोनी की कप्तानी वाली सीएसके को उनके घर में घुसकर 5 विकेट से हरा दिया। IPL 2025 में चेन्नई की यह 7वीं हार है। इस हार के साथ ही CSK का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना लगभग टूट गया है। इतना ही नहीं, चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला।
चेपक में CSK को इस सीजन की चौथी हार मिली है। यह उनका अपने घरेलू मैदान पर अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। सीएसके ने IPL 2008 के सीजन में चेपॉक में सात में से चार मैच गंवाए थे। उन्होंने सीजन 2012 में भी चार मैच गंवाए थे, लेकिन तब उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर 10 मैच खेले थे। सीजन 2025 में, सीएसके ने चेपॉक में पांच में से चार मैच गंवाए हैं, जो आईपीएल में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। ऐसा पहले कभी किसी एक सीजन में नहीं हुआ। ये आंकड़े बताते हैं कि इस सीजन में सीएसके के लिए हालात वाकई खराब रहे हैं।
बता दें कि इस सीजन CSK के लिए कई चीजें खराब रही हैं। न तो उनकी टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाई और न ही धोनी की बल्लेबाजी इस बार वह फिनिशिंग दिखा पाई, जिसके लिए वे मशहूर हैं। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने भी टीम के प्रदर्शन में कोई मदद नहीं की है। बतौर कप्तान धोनी भी मैच नहीं जिता पाए हैं। यही वजह है कि 'मेन इन यलो' अब तक 9 मैचों में सिर्फ दो जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।
वहीं दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 मैचों में उनकी पहली जीत है। हैदराबाद के लिए यह जीत बेहद खास है। हालांकि सनराइजर्स की हालत भी इस सीजन में बहुत अच्छी नहीं है। मेन इन ऑरेंज 9 मैचों में तीन जीत के बाद अंक तालिका में 8वें स्थान पर है।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन ही बना पाई। जवाब में SRH ने 8 गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। SRH की जीत के हीरो हर्षल पटेल रहे उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। SRH की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है और अब वह 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंच गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह