Sarfaraz Khan : भारतीय क्रिकेट मेंएक नया विवाद छिड़ चुका है। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सरफराज खान को भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाले आगामी मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिल सकी है। इस फैसले के बाद कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खासतौर पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने आरोप लगाया है कि क्या सरफराज को उनके सरनेम की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई?
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए सवाल उठाया कि क्या सरफराज को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया? इस सवाल पर कांग्रेस और ओवैसी दोनों ने बीसीसीआई से जवाब मांगने की मांग की है। हालांकि, इस विवाद पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन ने जवाब देते हुए कहा कि धर्म या सरनेम का मुद्दा बेबुनियाद है। इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने इसे बेतुका बताते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में धर्म कार्ड कभी नहीं खेला गया है।
इससे पहले, सरफराज खान ने इंग्लैंड दौरे पर भारत ए की टीम में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सवाल उठाया और कहा कि सरफराज को इंडिया ए टीम में क्यों नहीं लिया गया? सरफराज ने हाल ही में अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया है और लगभग 17 किलो वजन घटाया है।
भारत ए के लिए इस बार ऋषभ पंत की वापसी हुई है, और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। सरफराज खान ने भारत के लिए आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते हुए 150 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
विश्व के 10 दिग्गज क्रिकेटर, जिन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया
मार्क वुड को एशेज श्रृंखला से बाहर किया गया, मैथ्यू फिशर को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया
India vs South Africa 1st T20: कटक में टीम इंडिया की हार है पक्की ! बेहद खराब है आंकड़े
Ashes : एडिलेड टेस्ट में पैट कमिंस की वापसी तय, जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर
संकट में न्यूजीलैंड की टीम, तीन स्टार प्लेयर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता गाबा टेस्ट, एशेज सीरीज में 2-0 बनाई बढ़त
Smriti Mandhana Wedding Cancel: स्मृति मंधाना की शादी टूटी, क्रिकेटर ने खुद किया कन्फर्म