Sarfaraz Khan : भारतीय क्रिकेट मेंएक नया विवाद छिड़ चुका है। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सरफराज खान को भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाले आगामी मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिल सकी है। इस फैसले के बाद कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खासतौर पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने आरोप लगाया है कि क्या सरफराज को उनके सरनेम की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई?
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए सवाल उठाया कि क्या सरफराज को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया? इस सवाल पर कांग्रेस और ओवैसी दोनों ने बीसीसीआई से जवाब मांगने की मांग की है। हालांकि, इस विवाद पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन ने जवाब देते हुए कहा कि धर्म या सरनेम का मुद्दा बेबुनियाद है। इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने इसे बेतुका बताते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में धर्म कार्ड कभी नहीं खेला गया है।
इससे पहले, सरफराज खान ने इंग्लैंड दौरे पर भारत ए की टीम में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सवाल उठाया और कहा कि सरफराज को इंडिया ए टीम में क्यों नहीं लिया गया? सरफराज ने हाल ही में अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया है और लगभग 17 किलो वजन घटाया है।
भारत ए के लिए इस बार ऋषभ पंत की वापसी हुई है, और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। सरफराज खान ने भारत के लिए आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते हुए 150 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा वनडे, टीम इंडिया ने लगातार 18वीं बार गंवाया टॉस
Ind vs Aus : स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की बातचीत, वायरल हुआ वीडियो
IND vs AUS : विराट कोहली का 'फ्लॉप' शो जारी...फिर 0 पर हुए आउट, रोहित ने जड़ा अर्धशतक
Latest ICC Rankings में बदलाव, जसप्रीत बुमराह का नंबर-1 स्पॉट पाक गेंदबाज से खतरे में
PAK W vs SA W: विश्व कप में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने 150 रनों से रौंदा
IND vs AUS 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को बुरी तरह से हराया, बल्लेबाजों ने कटाई नाक
Australia vs India 1 ODI : भारतीय शेर कंगारूओं के आगे ढेर, ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रन का लक्ष्य
पर्थ वनडे में 'रन मशीन' विराट कोहली शून्य पर स्टार्क का बने शिकार, टूटा फैंस का दिल