मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टखने की हल्की चोट ने तस्मानिया की शेफ़ील्ड शील्ड 2025-26 सीज़न की शुरुआत से पहले ही मैदान से बाहर कर दिया है। तस्मानिया को सीज़न के पहले मैच में क्वींसलैंड के खिलाफ भिड़ना था, लेकिन वेबस्टर इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि टीम प्रबंधन का मानना है कि यह चोट गंभीर नहीं है और वेबस्टर जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
वेबस्टर की फिटनेस की दोबारा जांच क्वींसलैंड के खिलाफ आगामी वन-डे कप मुकाबले से पहले की जाएगी, जिसमें उनके खेलने की संभावना बनी हुई है। यदि वे फिट घोषित होते हैं, तो शील्ड का दूसरा राउंड जो 15 अक्टूबर से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा, उसमें उनकी वापसी हो सकती है। वेबस्टर ने इस सीज़न में एशेज़ से पहले तस्मानिया के लिए चारों शील्ड मैच खेलने का लक्ष्य रखा था। टेस्ट करियर की अच्छी शुरुआत करने वाले वेबस्टर ने सात मैचों में चार अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज़ में उनकी जगह को लेकर कुछ चर्चा हो रही है। खासकर तब, जब कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी अब पूरी तरह फिट होकर गेंदबाज़ी के लिए तैयार हैं।
टीम संयोजन की बात करें तो ग्रीन को टॉप ऑर्डर में भेजे जाने या फिर निचले क्रम में लाने पर विचार किया जा सकता है। वेबस्टर ने इस पर कहा था, ग्रीनी की गेंदबाज़ी ने मुझे टीम में मौका दिलाया, लेकिन मैं चाहता हूं कि हम दोनों एकसाथ टीम में रहें। वेबस्टर ने यह भी कहा कि अगर टॉप छह बल्लेबाज़ रन बना रहे हैं और गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं, तो यह टीम के लिए एक बड़ा बोनस होता है। उन्होंने ग्रीन की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार बल्लेबाज़ हैं। मैं चाहता हूं कि वह टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन करें और मैं नंबर 6 पर रन बनाऊं। इस तरह हम दोनों गेंदबाज़ी और फील्डिंग से टीम को जीत दिला सकते हैं। घरेलू सीज़न की शुरुआत में वेबस्टर ने वन-डे कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो मुकाबलों में पांच विकेट लिए और विक्टोरिया के खिलाफ 95 गेंदों में 81 रन बनाकर अपनी ऑलराउंड क्षमताओं का प्रदर्शन किया। अब निगाहें गुरुवार के वन-डे कप मुकाबले पर टिकी हैं, जहां वेबस्टर की फिटनेस को लेकर स्थिति साफ हो सकेगी। यदि वे फिट होते हैं, तो यह तस्मानिया और खुद वेबस्टर दोनों के लिए राहत की बात होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को ढाई महीने में दूसरी बार हराया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत कर सकते हैं एमएस धोनी की बराबरी
Mushfiqur Rahim की ऐतिहासिक शतकीय उपलब्धि की ओर बढ़ते कदम, 100वें टेस्ट में शतक के करीब
Shai Hope ने बनाई नई मिसाल, 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
ICC Ranking: रोहित शर्मा फिसले, डेरिल मिचेल बने नए वनडे किंग
सिर्फ एशेज के लिए डिजाइन किया गया था बैजबॉल : रिकी पोंटिंग
Zimbabwe Vs Pakistan: रोमांचक मुकाबले में हारते-हारते जीता पाकिस्तान, आखिरी ओवर में हारी जिम्बाब्वे
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध