मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टखने की हल्की चोट ने तस्मानिया की शेफ़ील्ड शील्ड 2025-26 सीज़न की शुरुआत से पहले ही मैदान से बाहर कर दिया है। तस्मानिया को सीज़न के पहले मैच में क्वींसलैंड के खिलाफ भिड़ना था, लेकिन वेबस्टर इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि टीम प्रबंधन का मानना है कि यह चोट गंभीर नहीं है और वेबस्टर जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
वेबस्टर की फिटनेस की दोबारा जांच क्वींसलैंड के खिलाफ आगामी वन-डे कप मुकाबले से पहले की जाएगी, जिसमें उनके खेलने की संभावना बनी हुई है। यदि वे फिट घोषित होते हैं, तो शील्ड का दूसरा राउंड जो 15 अक्टूबर से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा, उसमें उनकी वापसी हो सकती है। वेबस्टर ने इस सीज़न में एशेज़ से पहले तस्मानिया के लिए चारों शील्ड मैच खेलने का लक्ष्य रखा था। टेस्ट करियर की अच्छी शुरुआत करने वाले वेबस्टर ने सात मैचों में चार अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज़ में उनकी जगह को लेकर कुछ चर्चा हो रही है। खासकर तब, जब कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी अब पूरी तरह फिट होकर गेंदबाज़ी के लिए तैयार हैं।
टीम संयोजन की बात करें तो ग्रीन को टॉप ऑर्डर में भेजे जाने या फिर निचले क्रम में लाने पर विचार किया जा सकता है। वेबस्टर ने इस पर कहा था, ग्रीनी की गेंदबाज़ी ने मुझे टीम में मौका दिलाया, लेकिन मैं चाहता हूं कि हम दोनों एकसाथ टीम में रहें। वेबस्टर ने यह भी कहा कि अगर टॉप छह बल्लेबाज़ रन बना रहे हैं और गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं, तो यह टीम के लिए एक बड़ा बोनस होता है। उन्होंने ग्रीन की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार बल्लेबाज़ हैं। मैं चाहता हूं कि वह टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन करें और मैं नंबर 6 पर रन बनाऊं। इस तरह हम दोनों गेंदबाज़ी और फील्डिंग से टीम को जीत दिला सकते हैं। घरेलू सीज़न की शुरुआत में वेबस्टर ने वन-डे कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो मुकाबलों में पांच विकेट लिए और विक्टोरिया के खिलाफ 95 गेंदों में 81 रन बनाकर अपनी ऑलराउंड क्षमताओं का प्रदर्शन किया। अब निगाहें गुरुवार के वन-डे कप मुकाबले पर टिकी हैं, जहां वेबस्टर की फिटनेस को लेकर स्थिति साफ हो सकेगी। यदि वे फिट होते हैं, तो यह तस्मानिया और खुद वेबस्टर दोनों के लिए राहत की बात होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज