Conflict Between ICC and PCB: एशिया कप के दौरान पाक और यूएई के बीच मुकाबले से पहले पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बीच नियमों को लेकर विवाद गहरा गया है। मामले में उस समय तूल पकड़ा जब पाक टीम मैनेजमेंट ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के साथ हुई बैठक को मोबाइल से रिकॉर्ड किया, जो कि आईसीसी के नियमों के खिलाफ है।
आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के लिए निर्धारित क्षेत्र (पीएमओए) में मोबाइल फोन का उपयोग करना मना है, और बैठक को रिकॉर्ड करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जाएगा। आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने इस मामले में पाक बोर्ड को एक तीखा ईमेल भेजा है, जिसमें इसे अनुशासनहीनता और मल्टी लेवल नियम उल्लंघन करार दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी ने पहले ही बैठक को रिकॉर्ड करने पर जोर दिया था, यह तक कह दिया गया कि अगर वीडियो की अनुमति नहीं दी गई, तो पाक यूएई के खिलाफ मैच खेलने नहीं उतरेगा। बाद में एक समझौते के तहत वीडियो रिकॉर्डिंग की अनुमति तो दी गई, लेकिन केवल वीडियो, ऑडियो नहीं।
इस बैठक का उद्देश्य लीग मैच में भारत-पाक मैच के दौरान हुए नो हैंडशेक विवाद को सुलझाना था, जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाने की घटना को लेकर पाक नाराज़ था। पीसीबी का दावा है कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने इसके लिए माफ़ी मांगी थी, लेकिन आईसीसी ने इसे गलत बताया है। आईसीसी का कहना है कि पायक्रॉफ्ट ने केवल खेद जताया था, माफ़ी नहीं मांगी।
हालात इतने बिगड़े कि पीसीबी ने पाक खिलाड़ियों को होटल में ही रूकने का आदेश दे दिया था और मैच में शामिल होने से इनकार करने की धमकी तक दे डाली थी। बाद में आईसीसी की मध्यस्थता से एक बार फिर बातचीत हुई और मैच लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हो पाया।
इस घटना ने न सिर्फ क्रिकेट प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि टूर्नामेंट के दौरान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीति और गलतफहमियों की कितनी बड़ी भूमिका हो सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
पिता के निधन के बाद श्रीलंकाई आलराउंडर Dunith Wellalage स्वदेश रवाना
Dunith Wellalage: पिता की मौत से इस क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप छोड़कर स्वदेश लौटा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय महिला टीम
Asia Cup 2025 Handshake Controversy : Pycroft बने विवाद के केंद्र में, ICC और PCB आमने-सामने
Afghanistan vs Sri Lanka: अफगानिस्तान एशिया कप से हुआ बाहर, श्रीलंका ने 6 विकेट से दी शिकस्त
Asia Cup 2025 की तैयारी: भारत की ट्रेनिंग में मस्ती के साथ कठिन परिश्रम
PAK VS UAE : पाक क्रिकेट टीम का होटल से प्रस्थान, ASIA CUP 2025 मैच में हुई देरी
Ind vs Aus : स्मृति मंधाना का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 का लक्ष्य
ICC Ranking: वरुण चक्रवर्ती बने टी20 गेंदबाजों के शीर्ष, भारतीय स्पिनरों का दबदबा
Asia Cup 2025: जीत की हैट्रिक लगाने को बेताब श्रीलंका, सुपर-4 में पहुंचना अफगानिस्तान का लक्ष्य