Chris Woakes Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सोमवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने 2019 वनडे विश्व कप और 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को जीत दिलाई है। उन्होंने आखिरी बार एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ओवल टेस्ट खेला था। उस मैच में वह चोटिल हो गए थे और टूटे कंधे के साथ के साथ बैटिंग की थी। ओवल टेस्ट उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ।
हालांकि संन्यास के बाद, वोक्स काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और फ्रैंचाइजी लीग में भी अवसर तलाशेंगे। संन्यास के बाद वोक्स ने एक बयान में कहा, "मैंने फैसला किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। मैंने बचपन से ही इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना देखा है और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उस सपने को जी पाया। पिछले 15 वर्षों से इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है।"
बता दें कि क्रिस वोक्स ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 62 टेस्ट मैचों की 99 पारियों में 25.11 की औसत से 2,034 रन बनाए। जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल। इस दौरान उन्होंने 29.61 की औसत से 192 विकेट लिए। Chris Woakes के नाम पांच बार 4 विकेट और पांच बार 5 विकेट है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 रहा।
वोक्स इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 में भी एक भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 155 सीमित ओवरों के मैचों में 204 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनकर इंग्लैंड को फाइनल तक पहुँचाया था। वह 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का भी हिस्सा थे। इसके अलावा वोक्स ने इंग्लैंड के लिए दो वर्ल्ड कप जीत (2019 वनडे और 2022 टी20) में अहम भूमिका निभाई और टेस्ट क्रिकेट में भी कई यादगार प्रदर्शन किए।
अन्य प्रमुख खबरें
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड
NZ vs WI 5th T20: जैकब डफी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीती टी20 सीरीज की शाही जीत
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड
IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, शेफील्ड शील्ड मैच के बीच मैदान से बाहर लौटे 2 दिग्गज प्लेयर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई 16 टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड