Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के रविवार 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। पुजारा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने टेस्ट में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट को अलविदा कहा।
पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, "भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर कदम रखते ही हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देना - इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।"
अपने भावुक पोस्ट में पुजारा ने अपने करियर के दौरान समर्थन के लिए बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने भारत और विदेश की उन सभी टीमों और फ्रैंचाइज़ियों का भी शुक्रिया अदा किया है जिनके लिए उन्होंने खेला। पुजारा ने अपने करियर में अहम भूमिका निभाने वाले कोचों और वर्षों से उनके साथ रहे साथी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया। अंत में, उन्होंने अपने माता-पिता, पत्नी और बेटी का भी शुक्रिया अदा किया।
बता दें कि 37 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी की एक मजबूत कड़ी माना जाता रहा है। 2010 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला था। पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मुकाबले में पुजारा ने 41 रन बनाए। इसके बाद वह लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे।
पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 6 शतकों की मदद से 7,195 रन बनाए, जिनमें 3 दोहरे शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 206 रन रहा। उन्होंने भारत के लिए पांच वनडे मैच भी खेले। जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए। पिछले एक दशक में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में देश-विदेश में जितनी भी बड़ी सफलताएं हासिल की हैं, उनमें उनकी अहम भूमिका रही है। पिछले एक साल से पुजारा कमेंट्री के क्षेत्र में हाथ आजमा रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया वापसी नहीं कर सके।
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
India vs South Africa 2nd Test : पसलियों की चोट के कारण रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, इस अनुभवनी तेज गेंदबाज की हुई वापसी
AUS vs ENG Ashes 2025: मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को ढाई महीने में दूसरी बार हराया