Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के रविवार 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। पुजारा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने टेस्ट में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट को अलविदा कहा।
पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, "भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर कदम रखते ही हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देना - इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।"
अपने भावुक पोस्ट में पुजारा ने अपने करियर के दौरान समर्थन के लिए बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने भारत और विदेश की उन सभी टीमों और फ्रैंचाइज़ियों का भी शुक्रिया अदा किया है जिनके लिए उन्होंने खेला। पुजारा ने अपने करियर में अहम भूमिका निभाने वाले कोचों और वर्षों से उनके साथ रहे साथी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया। अंत में, उन्होंने अपने माता-पिता, पत्नी और बेटी का भी शुक्रिया अदा किया।
बता दें कि 37 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी की एक मजबूत कड़ी माना जाता रहा है। 2010 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला था। पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मुकाबले में पुजारा ने 41 रन बनाए। इसके बाद वह लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे।
पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 6 शतकों की मदद से 7,195 रन बनाए, जिनमें 3 दोहरे शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 206 रन रहा। उन्होंने भारत के लिए पांच वनडे मैच भी खेले। जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए। पिछले एक दशक में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में देश-विदेश में जितनी भी बड़ी सफलताएं हासिल की हैं, उनमें उनकी अहम भूमिका रही है। पिछले एक साल से पुजारा कमेंट्री के क्षेत्र में हाथ आजमा रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया वापसी नहीं कर सके।
अन्य प्रमुख खबरें
ICC Test Rankings : सिराज, कुलदीप और जडेजा ने लगाई लंबी छलांग, यशस्वी को हुआ नुकसान
BAN-W vs ENG-W : हीथर नाइट ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, इंग्लैंड ने 4 विकेट हराया
Muneeba Ali Run Out: मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर मचा घमासान, जानें क्या कहता है ICC का नियम
IND W vs PAK W: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक