Smriti Mandhana Wedding Cancel: बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया की सबसे ज़्यादा चर्चित शादियों में से एक मानी जाने वाली स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी का टलना लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच खुद भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पुष्टि की है कि उनकी शादी कैंसिल हो गई है।
मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके हफ्तों से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि परिवारों ने शादी कैंसिल करने का फैसला किया है। मंधाना ने प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वह इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हैं। दरअसल मंधाना और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी।
क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और लिखा, "पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी ज़िंदगी के बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं, और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए बोलना जरूरी है।" "मैं बहुत नीजी जीवन जीने वाली इंसान हूं और मैं इसे वैसा ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह साफ करना है कि शादी कैंसिल हो गई है।"
उन्होंने आगे लिखा, "मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा ही करने का अनुरोध करती हूं। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का समय दें।" मंधाना ने लिखा, "मेरा मानना है कि हम सभी की जिंदगी में एक बड़ा मकसद होता है, मेरे लिए, वह हमेशा अपने देश को सबसे ऊंचे लेवल पर रिप्रेजेंट करना रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं जब तक हो सके भारत के लिए खेलती रहूंगी, ट्रॉफियां जीतूंगी, और मेरा फोकस हमेशा उसी पर रहेगा। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।"

बता दें कि भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन अचानक स्मृति के पिता बीमार पड़ गए और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद, सोशल मीडिया पर अटकलों का तूफान आ गया। पहले, पलाश की दूसरी महिलाओं के साथ चैट्स वायरल होने के दावे किए गए, फिर एक एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम सामने आया। फिर और उसके बाद में वेडिंग कोरियोग्राफर के साथ रिलेशनशिप की अफवाहें भी फैलने लगीं।
पलाश मुच्छल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पलाश ने कहा, "मैंने ज़िंदगी में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय रहा है, क्योंकि लोग बिना किसी आधार के बेबुनियाद अफवाहों पर आँख बंद करके विश्वास कर रहे थे।" पलाश ने कहा, "यह रिश्ता मेरे लिए बहुत पवित्र है, और बिना वेरिफाई किए दावों से इसे बोझिल करना बहुत दुखद है। एक समाज के तौर पर, हमें किसी के बारे में कोई नतीजा निकालने से पहले सावधान रहना चाहिए, नहीं तो हमारे शब्द ऐसे घाव दे जाते हैं जो शायद हमेशा रहें।"
उन्होंने आगे लिखा, "दुनिया में बहुत से लोग इससे कहीं ज़्यादा बड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, और यह देखकर दुख होता है कि बेकार के आरोपों और गॉसिप पर एनर्जी बर्बाद की जा रही है।" पोस्ट के आखिर में, उन्होंने कहा, "मेरी टीम झूठी और मानहानिकारक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहने वालों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूँ।"
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता गाबा टेस्ट, एशेज सीरीज में 2-0 बनाई बढ़त
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में कोहली का तूफान, वनडे में ठोका 53वां शतक