Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्‍टर्स की बढ़ी टेंशन

खबर सार :-
Buchi Babu Cricket Tournament: सरफराज खान ने सोमवार को बुची बाबू ट्रॉफी में मुंबई के लिए शानदार शतक जड़कर चयनकर्ताओं को एक खास संदेश दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में नहीं चुने गए इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ 92 गेंदों में शतक जड़ा। सरफराज उस समय बल्लेबाजी करने आए जब मुंबई 98 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी।

Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्‍टर्स की बढ़ी टेंशन
खबर विस्तार : -

Buchi Babu Cricket Tournament: चेन्नई में शुरू हुई बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले ही दिन मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

Buchi Babu Cricket Tournament: सरफराज ने खेली 138 रनों की पारी

27 वर्षीय सरफराज (Sarfaraz Khan) ने आकाश पारकर के साथ छठे विकेट के लिए 129 रनों की अहम साझेदारी निभाई। 114 गेंदों में 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 138 रन बनाकर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनकी इस पारी ने मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सरफराज फिलहाल टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Sarfaraz Khan: चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का सुनहरा मौका 

सरफराज ने भारत के लिए अब तक खेले गए छह टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 37.10 का रहा है। पिछले साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 150 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद चार पारियों में वह केवल 21 रन ही बना पाए। हाल ही में इंग्लैंड में हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में करुण नायर और साई सुदर्शन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। ऐसे में सरफराज के पास घरेलू सीज़न और एशिया कप 2025 से पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का सुनहरा मौका है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए के लिए 92 रनों की दमदार पारी खेली थी।

अन्य प्रमुख खबरें