Buchi Babu Cricket Tournament: चेन्नई में शुरू हुई बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले ही दिन मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
27 वर्षीय सरफराज (Sarfaraz Khan) ने आकाश पारकर के साथ छठे विकेट के लिए 129 रनों की अहम साझेदारी निभाई। 114 गेंदों में 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 138 रन बनाकर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनकी इस पारी ने मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सरफराज फिलहाल टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
सरफराज ने भारत के लिए अब तक खेले गए छह टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 37.10 का रहा है। पिछले साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 150 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद चार पारियों में वह केवल 21 रन ही बना पाए। हाल ही में इंग्लैंड में हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में करुण नायर और साई सुदर्शन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। ऐसे में सरफराज के पास घरेलू सीज़न और एशिया कप 2025 से पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का सुनहरा मौका है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए के लिए 92 रनों की दमदार पारी खेली थी।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी