Brendan Taylor, Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test: ज़िम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड के बीच बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कीवी टीम ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मेजबान देश को 125 रनों पर समेटने के बाद, न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 174 रन बना लिए । साथ ही 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला ज़िम्बाब्वे के लिए महंगा साबित हुआ। टीम ने खाता खोलते ही सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट (0) का विकेट गंवा दिया, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। वहीं, ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने प्रतिबंध के करीब चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की। ब्रेंडन टेलर ने 107 गेंदों में 44 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। उनके अलावा, तफदज्वा सिगा ने नाबाद 33 रन बनाए। टीम पहली पारी में सिर्फ 48.5 ओवर खेलकर 125 रन पर ऑलआउट हो गई।
मेजबान टीम को 125 रनों पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी डेवोन कॉनवे और विल यंग ने ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 162 रनों जोड़े। यंग ने 74 रनों की पारी खेली। जबकि कॉनवे ने 79 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके जैकब आठ रन बनाकर नाबाद है। खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 174 रन बना लिए है और 49 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान टीम की ओर से ट्रेवर ग्वांडू ने एकमात्र विकेट लिया।
इस मैच में ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। ब्रेंडन टेलर ने करीब 3 साल 10 महीने के प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। इसके साथ ही टेलर ने 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले सभी क्रिकेटरों में सबसे लंबे टेस्ट करियर (21 साल 93 दिन) के मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल से आगे निकल गए हैं। एंडरसन का टेस्ट करियर 21 साल 51 दिन रहा। जबकि चंद्रपॉल का टेस्ट करियर 21 साल 47 दिन का रहा। इस मामले में भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर टेलर से आगे है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 24 साल और 1 दिन की अवधि में भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले थे।
दरअसल ने ICC ने टेलर पर जनवरी 2022 में प्रतिबंध लगा दिया था। टेलर ने भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत 2019 की एक घटना से जुड़े चार आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा था कि उन्होंने भारतीय व्यापारियों से 15,000 डॉलर स्वीकार किए थे, जिन्होंने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्स करने के लिए कहा था।
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने गुरुवार को चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। इससे पहले 2021 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए देखा गया था। 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ब्रेंडन टेलर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2021 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs PAK: हारिस रऊफ के उकसाने पर Abhishek Sharma ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मैदान पर हुई तीखी नोकझोंक
Asia Cup : इस पाकिस्तानी दिग्गज ने शाहीन अफरीदी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात... जानें क्या कहा
IND vs PAK Live Score: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे सुपर-4 मैच
Sri Lanka vs Bangladesh: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से दी शिकस्त
AUS W vs IND W: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 43 रन से हराया, स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड शतक गया बेकार
पिता के निधन के बाद श्रीलंकाई आलराउंडर Dunith Wellalage स्वदेश रवाना
Conflict Between ICC and PCB: बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग पर विवाद गहराया
Dunith Wellalage: पिता की मौत से इस क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप छोड़कर स्वदेश लौटा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय महिला टीम