Abhishek Nair: BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर का अनुबंध समाप्त कर दिया है। उनकी नियुक्ति को अभी एक साल भी नहीं हुआ है। साथ ही फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
Abhishek Nair को पिछले साल जुलाई में गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया था। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड से घरेलू मैदान पर 3-0 से हार और फिर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार के बाद BCCI ने समीक्षा बैठक की थी, जिसके बाद नायर को बर्खास्त कर दिया गया था। इस बैठक में BCCI सचिव देवजीत सैकिया के अलावा मुख्य कोच गौतम गंभीर, टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद थे।
मुंबई के ऑलराउंडर नायर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में गंभीर के सहायक कोच भी रह चुके हैं, जहां टीम ने 2024 में खिताब जीता था। नायर ने कभी घरेलू क्रिकेट को कोचिंग नहीं दी है, लेकिन उन्होंने रोहित, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी जैसे कई अंतरराष्ट्रीय और युवा खिलाड़ियों के साथ काम किया है।
हाल ही में केएल राहुल ने अपनी सफेद गेंद की सफलता का श्रेय नायर को दिया और कहा कि भारतीय टीम में आने के बाद उन्होंने नायर के साथ अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया है। जनवरी में ही जब बीसीसीआई ने सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सीतांशु कोटक को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था, तब नायर के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर