दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले के दौरान भारत और पाक के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मैच के बाद अब दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड टकरा गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाक के दो क्रिकेटरों, हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान, के कथित व्यवहार को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर, पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारत के बल्लेबाज व कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान को राजनीतिक करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
एक खेल बेससाइट के अनुसार, BCCI ने यह शिकायत ICC को ईमेल भेजकर की जिसे स्वीकार कर लिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि दुबई में खेले गए सुपर फोर मुकाबले में साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक बनाने के बाद किए गए जश्न और हारिस रऊफ द्वारा बाउंड्री पर खड़े दर्शकों की ओर इशारे करने जैसी हरकतें खेल भावना के विरुद्ध थीं।
इन दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किए जा चुके हैं, जिससे प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच विवाद छिड़ गया है। इस विषय में अगर रऊफ और फरहान अपनी ओर से जवाबी स्पष्टीकरण देते हैं, तो ICC द्वारा मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के समक्ष सुनवाई आयोजित की जा सकती है।
भारत के सहायक कोच रायन टेन डोशेट ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि खिलाड़ियों पर स्थिति का दबाव बहुत अधिक होता है, लेकिन हमें गर्व है कि हमारे खिलाड़ियों ने मैदान पर केवल अपने प्रदर्शन से जवाब दिया। अन्य टीमों को हमारी कुछ बातों से आपत्ति हो सकती है, लेकिन हम अपने खिलाड़ियों के व्यवहार से संतुष्ट हैं।
इसी बीच, पाक क्रिकेट बोर्ड ने भारत के स्टार बल्लेबाज व कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान पर भी आपत्ति जताई है। सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को पाक के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत के बाद कहा था कि वह यह जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं।
PCB का आरोप है कि भारतीय कप्तान का यह बयान राजनीति से प्रेरित था और इससे भारत-पाक संबंधों में और तनाव बढ़ सकता है। भारत पाक के बीच खेला गया यह मुकाबला पहले ही कई विवादों से घिरा रहा था जैसे कि टॉस पर दोनों कप्तानों के बीच हाथ न मिलाना, मैच के बाद खिलाड़ियों का आपस में अभिवादन न करना, जिसे सोशल मीडिया पर हैंडशेकगेट कहा जाने लगा है।
रविवार को हुए सुपर फोर मैच में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई गर्मागर्म पल देखने को मिले थे। पाक के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ तथा भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई, जिससे तनाव और अधिक बढ़ गया।
अब देखना होगा कि ICC इस मामले में क्या रुख अपनाता है और दोनों देशों के खिलाड़ियों पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है या नहीं। एशिया कप का यह विवाद अब क्रिकेट से आगे निकल कर कूटनीतिक मंचों तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
सूर्यकुमार यादव को राजनीतिक बयानबाज़ी से बचने की हिदायत, फरहान और रऊफ़ की हरकतों पर शुक्रवार को सुनवाई
Asia Cup : पाकिस्तान के वो 5 खिलाड़ी, जिनसे फाइनल में India को रहना होगा सतर्क
BAN vs PAK : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से धोया, 41 साल बाद भारत-पाक के बीच होगा फाइनल
भारत-पाक एशिया कप 2025 फाइनल : 40 साल बाद इतिहास रचने को तैयार
तो क्या खत्म हो गया करुण नायर का करियर!
श्रेयस अय्यर ने अचानक रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेकर सबको चौंकाया, सामने आई ये बड़ी वजह
Sri Lanka vs Pakistan: 'करो या मरो' मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
IND vs PAK: हारिस रऊफ के उकसाने पर Abhishek Sharma ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मैदान पर हुई तीखी नोकझोंक
Asia Cup : इस पाकिस्तानी दिग्गज ने शाहीन अफरीदी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात... जानें क्या कहा
IND vs PAK Live Score: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे सुपर-4 मैच