BAN-W vs ENG-W Women World Cup 2025: इंग्लैंड ने महिला विश्व कप 2025 के आठवें मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 179 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 46.1 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाकर जीत हासिल की। इंग्लैंड के लिए Heather Knight ने शानदार 79 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश द्वारा निर्धारित 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 29 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज खो दिए। इसके बाद हीथर नाइट (Heather Knight) और कप्तान नैट सेवियर ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। ब्रंट 32 रन बनाकर आउट हो गईं। ब्रंट के आउट होने के बाद, तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। इंग्लैंड ने 103 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए। इस समय, ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश इंग्लैंड पर अपनी पहली जीत दर्ज करके एक बड़ा उलटफेर कर सकता है।
लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रही हीदर नाइट और चार्ली डीन ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और नाबाद 79 रनों की साझेदारी कर टीम को चार विकेट से जीत दिलाई। हीथर नाइट (Heather Knight) ने 111 गेंदों पर एक छक्के और आठ चौकों की मदद से 79 रन बनाए, जबकि चार्ली डीन 56 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहीं। फहीमा खातून ने तीन, मारूफा अख्तर ने दो और संजीदा अख्तर मेघला ने एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 178 रन पर आउट हो गई। शोभना मोस्टारी ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। उन्होंने 108 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके लगाए। मोस्टारी के अर्धशतक की बदौलत ही टीम 178 के स्कोर तक पहुंच पाई। सलामी बल्लेबाज शर्मिन अख्तर ने 52 गेंदों पर 30 रन बनाए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राबिया खातून ने 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। राबिया ने 27 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।
बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टन इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ रहीं। सोफी ने 10 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। चार्ली डीन ने 10 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि एलिस कैप्सी ने 7.1 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। लिंसी स्मिथ ने भी 9 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। लॉरेन बेल ने 1 विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है : मिताली राज
हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी
बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बीसीबी करेगा मामले की जांच
भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ की दौड़ में स्मृति मंधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर