Bangladesh vs Sri Lanka Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के एक अहम मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे 32 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ( Pathum Nissanka) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 53 के स्कोर तक कप्तान के समेत बांग्लादेश के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में ज़ाकेर अली और शमीम हुसैन ने 61 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी करके बांग्लादेश को 5 विकेट के नुकसान पर 139 रनों तक पहुंचाया। ज़ाकेर 34 गेंदों में 41 और शमीम 34 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 2, नुवान तुषारा और चमीरा ने 1-1 विकेट लिया।
हालांकि 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 13 रन के स्कोर पर कुसल मेंडिस का विकेट गंवा दिया। वह 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पथुम निसांका और कामिल मिशारा ने दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 95 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर मैच का रुख पूरी तरह से श्रीलंका की ओर मोड़ दिया। यहीं से बांग्लादेश की वापसी की उम्मीद खत्म हो गई और मैच महज औपचारिकता बनकर रह गया।
निसांका 34 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कामिल 32 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन ने 2, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन शाकिब ने 1-1 विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Ind vs Pak : जानिए कैसा रहेगा मौसम, पिच का मिजाज...किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Pakistan vs Oman: ओमान को 93 रनों से हराकर Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का धमाकेदार आगाज
Asia Cup : एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन तलाश रहे पाकिस्तानी कोच
दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा
IND vs UAE : एशिया कप में टीम इंडिया का तूफानी आगाज, 27 गेंदों पर जीत दर्ज कर रचा इतिहास
Afg vs HK : एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का धमाकेदार आगाज, हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से धोया
Asia Cup : दुबई में भारत-यूएई का मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन !
Asia Cup 2025: भारत-पाक महामुकाबले से पहले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
Asia Cup 2025 का आज से आगाज , जानें कब-किस टीम से होगा, ये रहा पूरा शेड्यूल
PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज, नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास