Bangladesh vs Pakistan, Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप सुपर-4 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना 28 सितंबर को भारत से होगा। एशिया कप के इतिहास में 41 साल बाद यह पहला मौका है, जब फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
पाकिस्तान द्वारा मिले 136 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सका। शमीम हुसैन 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। सैफ हालन 18, नूरुल हसन 16 और मेहदी हसन 11 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे। पहले बल्ले और फिर गेंद से अफरीदी के दमदार प्रदर्शन ने न केवल पाकिस्तान को मुश्किल हालात से उबारा, बल्कि जीत और फाइनल में जगह भी पक्की की। शाहीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा हारिस रऊफ ने 3, सैम अयूब ने 2 और नवाज ने 1 विकेट लिया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह से विफल रहा। पाकिस्तान ने 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (31), शाहीन अफरीदी (19) और मोहम्मद नवाज (25) ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए।
तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। महेदी हसन (2) और रिशाद हुसैन (2) ने 2-2 विकेट लिए। मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने एक विकेट लिया। इस हार के साथ ही बांग्लादेश एशिया कप फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। बांग्लादेश ने सुपर फ़ोर मैच में श्रीलंका को हराया था, लेकिन उसके बाद भारत और पाकिस्तान से हार गया।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। अब 28 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में 41 साल बाद यह पहला मौका है, जब फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। तब से लेकर अब तक एशिया कप टूर्नामेंट का 17वां एडिशन खेला जा रहा है। लेकिन एशिया कप के फाइनल में भारत-पाक की भिड़ंत नहीं हुई। जबकि भारत एशिया कप की सफलतम टीम है । टीम इंडिया आठ बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। छह खिताब के साथ श्रीलंका दूसरी सफलतम टीम है। वहीं पाकिस्तान दो बार एशिया कप जीती है।
अन्य प्रमुख खबरें
ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है : झूलन गोस्वामी
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है : मिताली राज
हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी
बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बीसीबी करेगा मामले की जांच
भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी