Bangladesh vs Ireland 2nd Test Live score: बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने गुरुवार को मीरपुर में आयरलैंड के खिलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक खास उपलब्धि हासिल की। 38 साल के इस खिलाड़ी ने अपने 100वें टेस्ट मैच में सेंचुरी बनाकर इतिहास रच दिया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए।
बांग्लादेश के सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी रहीम ने अपनी पारी में कई शानदार चौके लगाए और 195 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। उनकी इस सेंचुरी ने उन्हें उन चुनिंदा टेस्ट क्रिकेट लेजेंड्स में शामिल कर दिया जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में सेंचुरी बनाई है। मुशफिकुर की सेंचुरी न सिर्फ उनकी काबिलियत और अनुभव का सबूत है, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल भी है।
दूसरे दिन के खेल के दौरान, मुशफिकुर ने पहली इनिंग में सेंचुरी बनाई, जो उनकी 13वीं टेस्ट सेंचुरी थी, लेकिन यह उनकी बाकी 12 सेंचुरी से अलग थी क्योंकि यह उनके 100वें टेस्ट में बनी थी। टेस्ट क्रिकेट 1877 में शुरू हुआ था। तब से 148 सालों में, मुशफिकुर रहीम दुनिया के सिर्फ़ 11वें प्लेयर हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में सेंचुरी बनाई है। वह 106 रन बनाकर आउट हुए।
उनसे पहले अपने 100वें टेस्ट में सेंचुरी बनाने वाले 10 क्रिकेटर हैं कॉलिन काउड्रे, जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम-उल-हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, जो रूट और डेविड वॉर्नर। पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट की दोनों इनिंग में सेंचुरी बनाई थी, जबकि वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी बनाई थी।
मुशफिकुर रहीम न सिर्फ सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले प्लेयर हैं, बल्कि बांग्लादेश के अब तक के सबसे अच्छे टेस्ट बैट्समैन भी हैं। उन्होंने अब तक 100 टेस्ट की 183 इनिंग्स में 38.21 की एवरेज से 6457 रन बनाए हैं, जिसमें कुल 13 सेंचुरी और 27 फिफ्टी शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 219 रन है। मुशफिकुर रहीम ने 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की और धीरे-धीरे टीम का सबसे मज़बूत पिलर बन गए। विकेटकीपर होने के अलावा, वह लगातार नंबर 4-5 पर अहम इनिंग्स खेलते रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Mushfiqur Rahim की ऐतिहासिक शतकीय उपलब्धि की ओर बढ़ते कदम, 100वें टेस्ट में शतक के करीब
Shai Hope ने बनाई नई मिसाल, 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
ICC Ranking: रोहित शर्मा फिसले, डेरिल मिचेल बने नए वनडे किंग
सिर्फ एशेज के लिए डिजाइन किया गया था बैजबॉल : रिकी पोंटिंग
Zimbabwe Vs Pakistan: रोमांचक मुकाबले में हारते-हारते जीता पाकिस्तान, आखिरी ओवर में हारी जिम्बाब्वे
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश