BAN vs IRE 1st Test: महमूदुल हसन जॉय ने ठोका शतक, आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने कसा शिकंजा

खबर सार :-
Bangladesh vs Ireland 1st Test live score : आयरलैंड की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए बांग्लादेश का दौरा कर रही है। सीरीज़ का पहला मैच मंगलवार, 11 नवंबर से सिलहट में खेला जा रहा है। मैच के दूसरी ने दिन बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज Mahmudul Hasan Joy ने शानदार शतक लगाया।

BAN vs IRE 1st Test: महमूदुल हसन जॉय ने ठोका शतक, आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने कसा शिकंजा
खबर विस्तार : -

Bangladesh vs Ireland 1st Test Live Score: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड के बीच  दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन  बुधवार को बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय (Mahmudul Hasan Joy) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। बांग्लादेश की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज के रूप में शुरुआत करते हुए, महमूदुल हसन जॉय ने 190 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने जॉर्डन नील की गेंद पर चौका लगाकर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। इससे पहले बांग्लादेश के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। उस मैच में, हसन ने 326 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली थी। 

BAN vs IRE 1st Test: आयरलैंड ने पहली पारी में बनाए थे 286 रन

बता दें कि सिलहट में खेले जा रहे बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच इस मैच में, आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 286 रन बनाए। हालांकि आयरलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने चौथी गेंद पर कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (0) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद, पॉल स्टर्लिंग ने पारी को संभाला और कैड कारमाइकल के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। स्टर्लिंग 60 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कारमाइकल ने 59 रन जोड़े। इसके अलावा कर्टिस कैंपर ने 44 और लोरकन टकर ने 41 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से मेहदी हसन मिराज ने तीन विकेट लिए। जबकि हसन महमूद, तैजुल इस्लाम और हसन मुराद ने दो-दो विकेट लिए।

Bangladesh vs Ireland: महमूदुल हसन जॉय ने ठोका शतक

आयरलैंड के 286 रनों के जवाब में खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 80 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 320 रन बना लिए है। फिलहाल क्रीज पर जॉय (Mahmudul Hasan Joy) (162) और मोमिनुल हक (70) मौजूद हैं। बांग्लादेश ने आयरलैंड पर 35 रनों की बढ़त बना ली है। महमूदुल हसन और शादमान इस्लाम की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 168 रन जोड़े। इसके बाद हसन ने मोमिनुल हक के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दोनों देशों के बीच श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 19 नवंबर से ढाका में खेला जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें