Bangladesh vs Ireland 1st Test Live Score: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट मंगलवार 11 नवंबर 2025 को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड की कमान एंड्रयू बालबर्नी संभाल रहे हैं, जबकि नजमुल हुसैन शान्तो के पास बांग्लादेश का जिम्मा है। खबर लिखे जाने तक आयरलैंड ने 4 विकेट पर 184 रन बना लिए है। कर्टिस कैम्फर 35 और लोर्कन टकर 48 गेंदों में 22 रन पर खेल रहे है।
पहले टेस्ट मैच में आयरलैंड की टीम में ऑलराउंडर जॉर्डन नील (Jordan Neill) डेब्यू करने मौका मिला। जॉर्डन नील डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के आयरिश खिलाड़ी बन गए हैं। नील ने 19 साल और 253 दिन की उम्र में सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका दिया गया। जॉर्डन नील को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया है। उनके अलावा, 23 साल के बल्लेबाज केड कारमाइकल को भी टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है, और वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
दूसरी ओर, बांग्लादेश ने बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद (hasan mahmud) को टेस्ट कैप दी है, जिन्होंने 30 फर्स्ट-क्लास मैचों में 83 विकेट लिए हैं। दोनों टीमें इससे पहले रेड-बॉल क्रिकेट में सिर्फ एक बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। वह मैच अप्रैल 2023 में खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद, बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज़ होनी है, लेकिन उससे पहले आयरलैंड को एक झटका लगा है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉस एडायर T20 सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। घुटने के लिगामेंट में खिंचाव के कारण उन्हें सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है। T20 सीरीज़ में एडायर की जगह जॉर्डन नील लेंगे। नील को मई 2025 में आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन चोट के कारण वह घरेलू सीज़न का बड़ा हिस्सा नहीं खेल पाए थे।
Bangladesh : महमूदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, लिटन दास, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, हसन मुराद, नाहिद राणा।
Ireland: पॉल स्टर्लिंग, कैड कारमाइकल, एंडी बालबर्नी, हैरी टेक्टर,लोर्कन टकर, जॉर्डन नील, एंडी मैकब्राइन, कर्टिस कैम्फर, मैथ्यू हम्फ्रीज, क्रेग यंग, बैरी मैकार्थी।
अन्य प्रमुख खबरें
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम घोषित, युवा-अनुभव का दिखा संतुलन
IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
Ashes : एशेज सीरीज से बाहर हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, T20 वर्ल्ड कप भी खेलना मुश्किल
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड की टीम घोषित, ईशान किशन बने कप्तान