Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट (SL vs BAN Test) के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इस मौके पर बांग्लादेश की टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वैसे तो मैथ्यूज ने काफी पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी टेस्ट होगा। हालांकि, उन्हें अपने आखिरी टेस्ट मैच में विजयी विदाई नहीं मिल पाई।
मैच के बाद मैथ्यूज ने कहा, "मैं अपने संन्यास की घोषणा के बाद से मिले प्यार से अभिभूत हूं। मैं उन सभी का हमेशा आभारी हूं जिन्होंने पूरे समय मेरा साथ दिया। यह आसान सफर नहीं था, इसमें काफी उतार-चढ़ाव, खुशियां और गम थे। इन सबके बावजूद मुझे जो समर्थन मिला, उसके लिए मैं आभारी हूं। अपने पसंदीदा फॉर्मेट से संन्यास लेना निराशाजनक है, लेकिन मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों और सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया।
बता दें कि मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। मैथ्यूज ने 119 टेस्ट मैचों में 16 शतकों और 45 अर्धशतकों की मदद से 8,214 रन बनाए और 33 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की। वह इस समय कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने संग तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 39 और 8 रन बनाए।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेला गया दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 495 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए नींव शांतो (148) और मुशफिकुर रहीम (163) ने शानदार शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच 247 रनों की विशाल साझेदारी हुई थी। जवाब में श्रीलंका ने 485 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए पथुम निसंका के करियर के सर्वश्रेष्ठ 187 रनों पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी थी। श्रीलंका को जीत के लिए 296 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना पाई और इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले गरजा Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास