Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट (SL vs BAN Test) के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इस मौके पर बांग्लादेश की टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वैसे तो मैथ्यूज ने काफी पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी टेस्ट होगा। हालांकि, उन्हें अपने आखिरी टेस्ट मैच में विजयी विदाई नहीं मिल पाई।
मैच के बाद मैथ्यूज ने कहा, "मैं अपने संन्यास की घोषणा के बाद से मिले प्यार से अभिभूत हूं। मैं उन सभी का हमेशा आभारी हूं जिन्होंने पूरे समय मेरा साथ दिया। यह आसान सफर नहीं था, इसमें काफी उतार-चढ़ाव, खुशियां और गम थे। इन सबके बावजूद मुझे जो समर्थन मिला, उसके लिए मैं आभारी हूं। अपने पसंदीदा फॉर्मेट से संन्यास लेना निराशाजनक है, लेकिन मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों और सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया।
बता दें कि मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। मैथ्यूज ने 119 टेस्ट मैचों में 16 शतकों और 45 अर्धशतकों की मदद से 8,214 रन बनाए और 33 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की। वह इस समय कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने संग तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 39 और 8 रन बनाए।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेला गया दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 495 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए नींव शांतो (148) और मुशफिकुर रहीम (163) ने शानदार शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच 247 रनों की विशाल साझेदारी हुई थी। जवाब में श्रीलंका ने 485 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए पथुम निसंका के करियर के सर्वश्रेष्ठ 187 रनों पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी थी। श्रीलंका को जीत के लिए 296 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना पाई और इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह