Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट (SL vs BAN Test) के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इस मौके पर बांग्लादेश की टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वैसे तो मैथ्यूज ने काफी पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी टेस्ट होगा। हालांकि, उन्हें अपने आखिरी टेस्ट मैच में विजयी विदाई नहीं मिल पाई।
मैच के बाद मैथ्यूज ने कहा, "मैं अपने संन्यास की घोषणा के बाद से मिले प्यार से अभिभूत हूं। मैं उन सभी का हमेशा आभारी हूं जिन्होंने पूरे समय मेरा साथ दिया। यह आसान सफर नहीं था, इसमें काफी उतार-चढ़ाव, खुशियां और गम थे। इन सबके बावजूद मुझे जो समर्थन मिला, उसके लिए मैं आभारी हूं। अपने पसंदीदा फॉर्मेट से संन्यास लेना निराशाजनक है, लेकिन मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों और सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया।
बता दें कि मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। मैथ्यूज ने 119 टेस्ट मैचों में 16 शतकों और 45 अर्धशतकों की मदद से 8,214 रन बनाए और 33 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की। वह इस समय कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने संग तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 39 और 8 रन बनाए।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेला गया दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 495 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए नींव शांतो (148) और मुशफिकुर रहीम (163) ने शानदार शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच 247 रनों की विशाल साझेदारी हुई थी। जवाब में श्रीलंका ने 485 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए पथुम निसंका के करियर के सर्वश्रेष्ठ 187 रनों पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी थी। श्रीलंका को जीत के लिए 296 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना पाई और इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी