BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड

खबर सार :-
Mahmudul Hasan Joy : बांग्लादेश ने महामुदुल हसन जॉय के शानदार शतक के साथ आयरलैंड के खिलाफ अपनी बढ़त बनाई। बांग्लादेश ने दिन का खेल समाप्त होने तक 338 रन बनाए, जबकि आयरलैंड की टीम अपनी पारी जल्दी सिमट गई।

BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड
खबर विस्तार : -

Mahmudul Hasan Joy : बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। महामुदुल हसन जॉय के जबरदस्त शतक और उनके साथ मोमिनुल हक की सूझबूझ भरी पारी ने आयरलैंड पर शिकंजा कस दिया है। दिन के अंत तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं। जॉय 169 रन बनाकर नाबाद हैं और मोमिनुल 80 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

महामुदुल हसन जॉय (Mahmudul Hasan Joy) ने 283 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपनी पारी को संवारा। वहीं, मोमिनुल हक ने 124 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़े। बांग्लादेश ने इस प्रकार आयरलैंड के खिलाफ 52 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है। अभी बांग्लादेश का सिर्फ एक विकेट गिरा है। इससे उम्मीद की जा सकती है कि यह बढ़त बहुत बड़ी होने जा रही है।

BAN vs IRE:  आयरलैंड की पारी का समापन हुआ जल्दी

दूसरे दिन की शुरुआत में आयरलैंड ने 270 रनों पर आठ विकेट के साथ खेलना शुरू किया था। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने आयरलैंड के खाते में सिर्फ आठ रनों का ही इजाफा किया। ताइजुल इस्लाम ने मैथ्यू हमफ्रे को आउट कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। हसन महमूद ने बैरी मैक्कार्थी को आउट कर आयरलैंड की पारी को समेट दिया। आयरलैंड के लिए पॉल स्टार्लिंग ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, जबकि केड कारमिचेल ने 59 रन की पारी खेली।

BAN vs IRE: बांग्लादेश के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने तीन विकेट चटकाए। हसन महमूद, ताइजुल इस्लाम और हसन मुराद ने दो-दो विकेट लिए। नाहिद राणा ने भी एक विकेट प्राप्त किया। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने एक बार फिर साबित किया कि वे इस मैच में आयरलैंड पर हावी हैं।

Mahmudul Hasan Joy की जबरदस्त बल्लेबाजी

बांग्लादेश को जॉय और शादमान इस्लाम की शानदार साझेदारी से बेहतरीन शुरुआत मिली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 168 रन जोड़े। शादमान 80 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद जॉय और मोमिनुल ने बांग्लादेश को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, दोनों के बीच 170 रन की साझेदारी हो चुकी है। बांग्लादेश की यह शानदार पारी और आयरलैंड की कमजोर बल्लेबाजी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेज़बान टीम इस टेस्ट मैच में विजयी होने के काफी करीब है।
 

अन्य प्रमुख खबरें