Mahmudul Hasan Joy : बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। महामुदुल हसन जॉय के जबरदस्त शतक और उनके साथ मोमिनुल हक की सूझबूझ भरी पारी ने आयरलैंड पर शिकंजा कस दिया है। दिन के अंत तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं। जॉय 169 रन बनाकर नाबाद हैं और मोमिनुल 80 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
महामुदुल हसन जॉय (Mahmudul Hasan Joy) ने 283 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपनी पारी को संवारा। वहीं, मोमिनुल हक ने 124 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़े। बांग्लादेश ने इस प्रकार आयरलैंड के खिलाफ 52 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है। अभी बांग्लादेश का सिर्फ एक विकेट गिरा है। इससे उम्मीद की जा सकती है कि यह बढ़त बहुत बड़ी होने जा रही है।
दूसरे दिन की शुरुआत में आयरलैंड ने 270 रनों पर आठ विकेट के साथ खेलना शुरू किया था। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने आयरलैंड के खाते में सिर्फ आठ रनों का ही इजाफा किया। ताइजुल इस्लाम ने मैथ्यू हमफ्रे को आउट कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए। हसन महमूद ने बैरी मैक्कार्थी को आउट कर आयरलैंड की पारी को समेट दिया। आयरलैंड के लिए पॉल स्टार्लिंग ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, जबकि केड कारमिचेल ने 59 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने तीन विकेट चटकाए। हसन महमूद, ताइजुल इस्लाम और हसन मुराद ने दो-दो विकेट लिए। नाहिद राणा ने भी एक विकेट प्राप्त किया। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने एक बार फिर साबित किया कि वे इस मैच में आयरलैंड पर हावी हैं।
बांग्लादेश को जॉय और शादमान इस्लाम की शानदार साझेदारी से बेहतरीन शुरुआत मिली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 168 रन जोड़े। शादमान 80 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद जॉय और मोमिनुल ने बांग्लादेश को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, दोनों के बीच 170 रन की साझेदारी हो चुकी है। बांग्लादेश की यह शानदार पारी और आयरलैंड की कमजोर बल्लेबाजी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेज़बान टीम इस टेस्ट मैच में विजयी होने के काफी करीब है।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, शेफील्ड शील्ड मैच के बीच मैदान से बाहर लौटे 2 दिग्गज प्लेयर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई 16 टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड
जॉर्डन नील बने टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा आयरिश
ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है : झूलन गोस्वामी
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज