AUS W vs IND W 3rd ODI, Smriti Mandhana : नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भारतीय महिला टीम को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत 47 ओवर में 369 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ जोरदार पलटवार किया। मंधाना ने 50 गेंदों पर शतक बनाया और 63 गेंदों पर 125 रन बनाए। इस पारी में मंधाना ने 5 छक्के और 17 चौके लगाए। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक है और वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय महिला बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है।
मंधाना के अलावा, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 52 और दीप्ति शर्मा (deepti sharma) ने 58 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेलकर लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय टीम 47 ओवर में 369 रन पर ऑलआउट हो गई और 43 रनों से मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ ने 3, मेगन स्कॉट ने 2 और एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वारहम ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 412 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली और जॉर्जिया वॉल ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 4.2 ओवर में 43 रनों की साझेदारी की। हीली 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद वॉल और एल्सी पेरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। वॉल, जिन्होंने 68 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 81 रन बनाए, 150 के कुल योग पर आउट हुईं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रही बेथ मूनी ऑस्ट्रेलियाई पारी का मुख्य आकर्षण रहीं।
मूनी ने पारी की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर कहर बरपाया। अगर वह अंत तक क्रीज पर टिकी रहतीं, तो ऑस्ट्रेलिया निश्चित रूप से अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर बना लेता। मूनी ने 75 गेंदों में 23 चौकों और एक छक्के की मदद से 138 रन बनाए। वह रन आउट हो गईं। अपनी पारी के दौरान, मूनी ने पेरी के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 और एश्ले गार्डनर के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारियाँ कीं।
मूनी का विकेट गिरने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। ऑस्ट्रेलिया 47.5 ओवर में 412 रन पर ऑल आउट हो गई। यह वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर है। टीम के पास इस स्कोर को पार करने का मौका था। ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में भी 412 रन बनाए थे।
अन्य प्रमुख खबरें
पिता के निधन के बाद श्रीलंकाई आलराउंडर Dunith Wellalage स्वदेश रवाना
Conflict Between ICC and PCB: बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग पर विवाद गहराया
Dunith Wellalage: पिता की मौत से इस क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप छोड़कर स्वदेश लौटा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय महिला टीम
Asia Cup 2025 Handshake Controversy : Pycroft बने विवाद के केंद्र में, ICC और PCB आमने-सामने
Afghanistan vs Sri Lanka: अफगानिस्तान एशिया कप से हुआ बाहर, श्रीलंका ने 6 विकेट से दी शिकस्त
Asia Cup 2025 की तैयारी: भारत की ट्रेनिंग में मस्ती के साथ कठिन परिश्रम
PAK VS UAE : पाक क्रिकेट टीम का होटल से प्रस्थान, ASIA CUP 2025 मैच में हुई देरी