Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, उनका यह उस वक्त गलत साबित हुआ जब वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडन सील्स और शमर जोसेफ ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम को महज 180 रन पर रोक दिया। वहीं जवाब में पहली पारी में खेलने उतरी विंडीज टीम भी खेल के पहले दिन संघर्ष करती नजर आई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 57 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं।
बारबाडोस के ब्रिजटाउन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के पहले दिन यहां 14 विकेट गिरे। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के 10 और विंडीज के 4 विकेट शामिल हैं। सभी विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में आए हैं।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कंगारू टीम ने महज 22 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (47) और ट्रैविस हेड (59) ने अच्छी पारियां खेलीं। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 56.5 ओवर में 180 रन पर सिमट गई। यह वेस्टइंडीज की धरती पर ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर है। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने 5 और शमर जोसेफ ने 4 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की ओर से सबसे प्रभावशाली गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) रहे, जिन्होंने 46 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, जेडन सील्स (Jaden Seals) ने 60 रन देकर 5 विकेट लिए, जो उनके टेस्ट करियर का तीसरा पांच विकेट हॉल था। दिलचस्प बात यह है कि उनके 34 टेस्ट विकेटों में से 17 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के हैं।
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही। मिशेल स्टार्क ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (4) और जॉन कैंपबेल (7) को आउट किया। कमिंस ने कीसी कार्टी (20) को पवेलियन भेजा जबकि जोश हेजलवुड ने नाइटवॉचमैन जोमेल वोरिकन को शून्य पर आउट किया। इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज और ब्रैंडन किंग ने आखिरी 3.1 ओवर बिना विकेट खोए खेले। चेज 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह