Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, उनका यह उस वक्त गलत साबित हुआ जब वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडन सील्स और शमर जोसेफ ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम को महज 180 रन पर रोक दिया। वहीं जवाब में पहली पारी में खेलने उतरी विंडीज टीम भी खेल के पहले दिन संघर्ष करती नजर आई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 57 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं।
बारबाडोस के ब्रिजटाउन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के पहले दिन यहां 14 विकेट गिरे। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के 10 और विंडीज के 4 विकेट शामिल हैं। सभी विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में आए हैं।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कंगारू टीम ने महज 22 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (47) और ट्रैविस हेड (59) ने अच्छी पारियां खेलीं। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 56.5 ओवर में 180 रन पर सिमट गई। यह वेस्टइंडीज की धरती पर ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर है। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने 5 और शमर जोसेफ ने 4 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की ओर से सबसे प्रभावशाली गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) रहे, जिन्होंने 46 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, जेडन सील्स (Jaden Seals) ने 60 रन देकर 5 विकेट लिए, जो उनके टेस्ट करियर का तीसरा पांच विकेट हॉल था। दिलचस्प बात यह है कि उनके 34 टेस्ट विकेटों में से 17 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के हैं।
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही। मिशेल स्टार्क ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (4) और जॉन कैंपबेल (7) को आउट किया। कमिंस ने कीसी कार्टी (20) को पवेलियन भेजा जबकि जोश हेजलवुड ने नाइटवॉचमैन जोमेल वोरिकन को शून्य पर आउट किया। इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज और ब्रैंडन किंग ने आखिरी 3.1 ओवर बिना विकेट खोए खेले। चेज 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर