AUS vs SA 3rd T20 Live Cricket Score : दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला केर्न्स के कैजलीज स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाने में सफल रही। पिछले मैच में दूसरे टी-20 में शतक लगाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने 10वें ओवर में आरोन हार्डी के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 173 रन का टारगेट मिला है। डेवाल्ड ब्रेविस 53 के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 और रैसी वैन डेर डूसन ने 38 रनों का योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस को 3 विकेट लिए। जबकि जोश हेजलवुड और एडम ज़म्पा ने 2-2 विकेट लिए। 3 टी20 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।
बता दें कि सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतने में सफल रहीं। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीता था, जिसके बाद तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने 53 रनों से अपने नाम किया। ऐसे में तीसरे और निर्णायक मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। दोनों टीमें ट्रॉफी जीतना चाहेंगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिशेल मार्श कर रहे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम के हाथों में है। सीरीज के निर्णायक मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक झटका लगा है। मिचेल ओवेन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका: रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-डी प्रिटोरियस, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी,रासी वान डर डुसेन, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, क्वेना माफाका।
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, बेन द्वारशुइस, एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस।
अन्य प्रमुख खबरें
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन