AUS vs SA 3rd T20 Live Cricket Score : दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला केर्न्स के कैजलीज स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाने में सफल रही। पिछले मैच में दूसरे टी-20 में शतक लगाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने 10वें ओवर में आरोन हार्डी के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 173 रन का टारगेट मिला है। डेवाल्ड ब्रेविस 53 के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 और रैसी वैन डेर डूसन ने 38 रनों का योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस को 3 विकेट लिए। जबकि जोश हेजलवुड और एडम ज़म्पा ने 2-2 विकेट लिए। 3 टी20 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।
बता दें कि सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतने में सफल रहीं। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीता था, जिसके बाद तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने 53 रनों से अपने नाम किया। ऐसे में तीसरे और निर्णायक मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। दोनों टीमें ट्रॉफी जीतना चाहेंगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिशेल मार्श कर रहे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम के हाथों में है। सीरीज के निर्णायक मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक झटका लगा है। मिचेल ओवेन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका: रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-डी प्रिटोरियस, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी,रासी वान डर डुसेन, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, क्वेना माफाका।
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, बेन द्वारशुइस, एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस।
अन्य प्रमुख खबरें
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास
आस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लैन मैक्सवेल T20 इंटरनेशनल में दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्डकप खेलने को लेकर उनके कोच ने कह दी इतनी बड़ी बात... जानें क्या कहा
PAK vs WI : निर्णायक होगा तीसरा वनडे, दोनों टीमें सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेंगी