AUS vs ENG 3rd Test: ट्रेविस हेड का ऐतिहासिक शतक,  तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पकड़ मजबूत

खबर सार :-
Australia vs England 3rd Test Live Score: करो या मरो वाली एशेज सीरीज़ के मैच में इंग्लैंड की हालत खराब दिख रही है। तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन, इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में 286 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए थे और 85 रन की अहम बढ़त हासिल की।

AUS vs ENG 3rd Test: ट्रेविस हेड का ऐतिहासिक शतक,  तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पकड़ मजबूत
खबर विस्तार : -

Australia vs England 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है।  ट्रेविस हेड ( Travis Head) एक बार फिर इंग्लैंड के लिए दीवार साबित हुए। हेड ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथा टेस्ट शतक बनाया। ट्रेविस हेड के ऐतिहासिक नाबाद शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया मैच पर पूरी तरह से हावी हो गया। हेड 142 रन बनाकर नाबाद रहे।  

AUS vs ENG 3rd Test Live: ट्रेविस हेड का ऐतिहासिक शतक

इसी के साथ ही शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 271 रन पर चार विकेट के नुकसान बना लिए है, जिससे उसकी कुल बढ़त 356 रन हो गई और मैच पर उसकी पकड़ काफी मजबूत हो गई। इस मैच में हेड ने पहले उस्मान ख्वाजा के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की फिर एलेक्स कैरी के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की पकड़ को और मज़बूत किया। 

जैसे ही  Travis Head तीन अंकों तक पहुंचे, एडिलेड के दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे,  लेकिन इंग्लैंड के लिए यह पल किसी अनहोनी जैसा नहीं था। हेड के टेस्ट करियर का यह 11वां शतक है। वहीं इस मैदान पर हेड का यह लगातार चौथ शतक है। इस तरह हेड टेस्‍ट इतिहास के पांचवें बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के एक ही मैदान पर लगातार चार या ज्‍यादा शतक लगाए। एडिलेड में हेड लगातार चार शतक ठोकने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने। इससे पहले माइकल क्‍लार्क ने यह कमाल किया था।

 Travis Head: 99 पर छोड़ा था कैच

बता दें कि इससे पहले पर्थ में भी हेड ने उन्हें चोट पहुंचाई थी और यहां भी कहानी वही रही, हालांकि इस बार उनकी बल्लेबाजी ज्यादा संयमित और नियंत्रित दिखी। यह हेड की मशहूर "ट्रैवलबॉल" शैली नहीं थी, बल्कि एक ऐसी पारी थी जिसमें धैर्य, सही शॉट चयन और स्थिति पर पूरा नियंत्रण दिखाया गया। इंग्लैंड को एकमात्र मौका 99 रन पर मिला जब डीप पॉइंट फील्डर अंदर आया, और हैरी ब्रूक ने गली में कैच छोड़ दिया। इसके अलावा, हेड ने गैप में शॉट खेलकर आसानी से रन बनाए और चौथे गेंदबाज विल जैक्स के खिलाफ चुनिंदा आक्रामकता दिखाई।

AUS vs ENG 3rd Test: 286 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी

इससे पहले कंगारू टीम ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी को 286 रन पर समेट 85 रन की अहम बढ़त हासिल की। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन बनाए थे।  इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत 8 विकेट पर 213 के स्कोर से की, जिसमें बेन स्टोक्स 45 रन और जोफ्रा आर्चर 30 रन पर नाबाद थे। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। इंग्लिश टीम कप्तान बेन स्टोक्स ने 83 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 286 रनों तक पहुंच पाई।  बोलैंड ने 3 विकेट लेकर 45 रन दिए, जबकि पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए।

अन्य प्रमुख खबरें