AUS vs ENG Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर किया कब्जा,  तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से दी शिकस्त

खबर सार :-
AUS vs ENG 3rd Test, Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांचवीं बार एशेज खिताब जीत लिया है। मौजूदा पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से हरा दिया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया पर्थ और ब्रिस्बेन में भी 8-8 विकेट से जीत चुका था।

AUS vs ENG Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर किया कब्जा,  तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से दी शिकस्त
खबर विस्तार : -

AUS vs ENG 3rd Test, Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 पर कब्जा कर लिया है। एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड को 82 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। एशेज जीतने के लिए इंग्लैंड का इंतजार दो और साल बढ़ गया है। आखिरी बार इंग्लैंड ने 2015 में एशेज का टाइटल जीता था यानी एक दशक से इंग्लैंड को इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत नहीं मिली है।

AUS vs ENG 3rd Test Ashes: इंग्लैंड को मिला था 435 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड को टेस्ट जीतने के लिए 435 रनों का लक्ष्य दिया गया था। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने सिर्फ 31 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। हालांकि जो रूट (39) और हैरी ब्रूक (30) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। आखिर में जेमी स्मिथ (60), विल जैक्स (47) और ब्रायडन कार्स (नाबाद 39) ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इंग्लैंड की पारी 352 रनों पर खत्म हो गई। टीम को 82 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

कमिंस-लियोन ने झटके 3-3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी 286 रनों पर खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में ट्रैविस हेड के 170 रनों की बदौलत 349 रन बनाए और पहली पारी की 85 रनों की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य दिया। 

Australia vs England 3rd Test: एलेक्स कैरी बने प्लेयर ऑफ दी मैच

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी, जिन्होंने पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में 72 रन बनाए, को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता था, और ब्रिसबेन में दूसरा टेस्ट भी इसी अंतर से जीता। एडिलेड टेस्ट में 82 रन की जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में और पांचवां टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

AUS vs ENG 3rd Test Ashes:  पिछली 5 एशेज सीरीज के नतीजे

  1. 2017-18: ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीती सीरीज
  2. 2019: सीरीज 2-2 से ड्रॉ (ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की ट्रॉफी)
  3. 2021-22: ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीती सीरीज
  4. 2023: सीरीज 2-2 से ड्रॉ (ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की ट्रॉफी)
  5. 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने ली 3-0 की अजेय बढ़त
     

अन्य प्रमुख खबरें