Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट

खबर सार :-
Aus vs Eng 1st Test Live Score: पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट की दूसरी इनिंग में इंग्लैंड 164 रन पर ढेर हो गया। ऑस्ट्रेलिया को पहला एशेज टेस्ट जीतने के लिए 205 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पार्टनरशिप बहुत मुश्किल साबित हो सकती है।

Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
खबर विस्तार : -

Australia vs England 1st Test Live Cricket Score: क्रिकेट की सबसे मशहूर सीरीज मानी जाने वाली एशेज शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन टी ब्रेक तक इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 164 रन पर सिमट गई। अब एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिली है।

Aus vs Eng 1st Test: पहली पारी में 132 रन बना पाई ऑस्ट्रेलिया 

इस इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में सिर्फ 172 रन बना पाई। हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, जबकि ओली पोप ने 46 और जेमी स्मिथ ने टीम के लिए 33 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क 58 रन देकर 7 विकेट लिए, जबकि ब्रेंडन डॉगेट ने 2 विकेट लिए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 132 रन पर ढेर हो गया। एलेक्स कैरी ने 26 रन बनाए, जबकि कैमरून ग्रीन ने 24 रन जोड़े। ट्रैविस हेड ने भी 21 रन बनाए। इंग्लैड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 6 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्से ने 3 विकेट लिए।

Aus vs Eng 1st Test:  ऑस्ट्रेलिया को मिला 205 रनों का टारगेट

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत फिर खराब रही। टीम ने पांचवीं गेंद पर जैक क्रॉली (0) का विकेट गंवा दिया। वहां से बेन डकेट ने ओली पोप के साथ 65 रन की पार्टनरशिप की। डकेट 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पोप ने 33 रन बनाए। गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से ने आठवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े। एटकिंसन 37 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कार्से ने 20 रन जोड़े। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और ब्रेंडन डॉगेट ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट लिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन का टारगेट मिला था, लेकिन पर्थ में इस टेस्ट मैच में बैटिंग आसान नहीं रही। इसलिए, इंग्लैंड के पास अभी भी जीतने का मौका है।

अन्य प्रमुख खबरें