AUS vs ENG 1st Test: ट्रेविस हेड के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता मैच, 2 दिन में खत्म हुआ पर्थ टेस्ट

खबर सार :-
Australia vs England 1st Test Highlights ashes 2025 : हेड के शतक और स्टार्क की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

AUS vs ENG 1st Test: ट्रेविस हेड के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता मैच, 2 दिन में खत्म हुआ पर्थ टेस्ट
खबर विस्तार : -

AUS vs ENG 1st Test Highlights Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पर्थ स्टेडियम में खेले गए एशेज सीरीज 2025-26 का पहले मुकाबला सिर्फ दो दिनों में ही खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head ) की तूफानी पारी और मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी के दम पर जीत मिली। इसी के साथ मेजबान टीम ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

AUS vs ENG 1st Test Highlights : ऑस्ट्रेलिया को मिला था 205 रनों का लक्ष्य

पर्थ में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था और पिछली 3 पारियों में दोनों टीमें जिस तरह से बल्लेबाजी कर रही थीं, उसके बाद ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड जीत सकती है, लेकिन कंगारू टीम ने अपनी रणनीति बदली और ट्रेविस हेड को ओपनिंग करने के लिए भेजा। ट्रैविस हेड ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए ऐसी बल्लेबाजी की कि इंग्लैंड की टीम देखती रह गई और ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।

इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने इंग्लैंड की टीम 32.5 ओवर में 172 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए इस पारी में हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, जबकि ओली पोप ने 46 रनों की पारी खेली। मेजबान टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने 12.5 ओवर में 58 रन देकर 7 विकेट लिए, जबकि ब्रेंडन डोगेट ने 2 जबक कैमरून ग्रीन को 1 विकेट मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 132 रन पर सिमट गई।

Australia vs England, 1st Test: इंग्लैंड की दूसरी पारी में 164 रनों पर हुई ढेर

 इस पारी में एलेक्स कैरी ने 26 रनों की पारी खेली, जबकि कैमरून ग्रीन ने 24 रन टीम के खाते में जोड़े। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स (ben stokes) ने 6 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि ब्रेडेन कार्स ने 3 सफलताएं हासिल कीं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 40 रनों की बढ़त ले ली थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 164 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में गस एटकिंसन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, जबकि ओली पोप ने टीम के खाते में 33 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा बेन डकेट ने 28 रनों की पारी खेली। इस पारी में मिचेल स्टार्क और ब्रेंडन डोगेट ने 3-3 विकेट लिए, जबकि स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट लिए। 

Australia vs England 1st Test: ट्रैविस हेड का तूफानी शतक

बता दें कि सिर्फ 5 सेशन में 30 विकेट गिर चुके थे। यहां से ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 205 रन तक पहुंचना आसान नहीं होगा, लेकिन ट्रैविस हेड और जैक वेदरलैंड की सलामी जोड़ी ने मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दी और जीत की नींव रखी। दोनों ओपनर ने 11.3 ओवर में 75 रन जोड़े। हालांकि वेदरलैंड 34 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद मार्नस लाबुशेन ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। इस दौरान हेड 83 गेंदों में 4 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 123 रन बनाकर आउट हुए, जबकि लाबुशेन 51 रन बनाकर नाबाद रहे।


 

अन्य प्रमुख खबरें