Aus vs SA WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11-15 जून को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC) का फाइनल मैच खेला जाएगा। पहला WTC खिताब न्यूजीलैंड ने जीता था, जबकि दूसरा खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। दोनों बार भारतीय टीम उपविजेता रही थी। दो बार फाइनल खेल चुकी टीम इंडिया को इस बार तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
इस बार ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी बार यह खिताब जीतने का मौका होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका टेस्ट इतिहास में पहली बार मिले इस 'सुनहरे मौके' को भुनाना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास में अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने 101 में से 54 मैच जीते हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम अब तक 26 मैच जीत पाई है। दोनों देशों के बीच अब तक 21 मैच ड्रॉ रहे हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका 12 में से 8 मैच जीतकर शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 19 में से 13 मैच जीते हैं।
WTC फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाना है, जहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। ऑस्ट्रेलियाई खेमे पर नजर डालें तो उसके पास जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाज हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पास कैगिसो रबाडा, डैन पैटरसन और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाज हैं। उन्हें पिच से मदद मिलने की उम्मीद जरूर होगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जो मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच बारिश या किसी अन्य कारण से रद्द या ड्रा होता है तो ICC के नियमों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। यानी दोनों टीमें आपस में ट्रॉफी साझा करेंगी। लेकिन रिजर्व डे होने से उम्मीद है कि फैंस को कोई न कोई नतीजा जरूर देखने को मिलेगा।
Aus Playing XI: स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान),जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टास, मैथ्यू कुहनेमैन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन।
SA Playing XI: डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर,डेन पैटरसन, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स ,काइल वेरिन, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी ।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास