AUS vs SA T20 Series : टिम डेविड का तूफानी अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया

खबर सार :-
आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला गया। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से शिकस्त दी। एक समय 30 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट खोकर संघर्ष कर रही आस्ट्रेलियाई टीम को कैमरन ग्रीन (35) और टिम डेविड ने संकट से उबारा। टिम डेविड ने आठ छक्कों और चार चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली।

AUS vs SA T20 Series : टिम डेविड का तूफानी अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया
खबर विस्तार : -

AUS vs SA T20 Series : ऑस्ट्रेलिया ने डार्विन में खेले गए पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। मारारा क्रिकेट ग्राउंड पर टीम को 15 के स्कोर पर ट्रैविस हेड (2) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद जोश इंग्लिस (0) और कप्तान मिशेल मार्श (13) भी आउट हो गए। टीम ने 30 रनों तक तीन शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।

AUS vs SA T20 Series : टिम डेविड ने खेली 52 गेंदों पर 83 रनों की मैच जिताऊं पारी  

यहाँ से कैमरन ग्रीन ने टिम डेविड के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की। ग्रीन 13 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद डेविड ने बेन ड्वारशुइस (17) के साथ सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर की ओर पहुँचाया। टिम डेविड 52 गेंदों पर आठ छक्कों और चार चौकों की मदद से 83 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। विपक्षी टीम की ओर से क्वेना एमफाका ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। टीम ने 48 के स्कोर तक कप्तान एडेन मार्करम (12), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (14) और डेवाल्ड ब्रेविस (2) के विकेट गंवा दिए थे।

AUS vs SA T20 Series : हेजलवुड-ड्वारशुइस ने लिए तीन-तीन विकेट

यहां से रयान रिकेल्टन ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। स्टब्स 37 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिकेल्टन ने 55 गेंदों पर 71 रन जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से जोश हेजलवुड और बेन ड्वारशुइस ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि एडम जाम्पा को दो विकेट मिले। दोनों देशों के बीच दूसरा टी-20 मैच 12 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जिसके बाद अंतिम टी-20 मैच 16 अगस्त को केर्न्स में होगा। टी-20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

अन्य प्रमुख खबरें