AUS vs SA T20 Series : ऑस्ट्रेलिया ने डार्विन में खेले गए पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। मारारा क्रिकेट ग्राउंड पर टीम को 15 के स्कोर पर ट्रैविस हेड (2) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद जोश इंग्लिस (0) और कप्तान मिशेल मार्श (13) भी आउट हो गए। टीम ने 30 रनों तक तीन शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
यहाँ से कैमरन ग्रीन ने टिम डेविड के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की। ग्रीन 13 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद डेविड ने बेन ड्वारशुइस (17) के साथ सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर की ओर पहुँचाया। टिम डेविड 52 गेंदों पर आठ छक्कों और चार चौकों की मदद से 83 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। विपक्षी टीम की ओर से क्वेना एमफाका ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। टीम ने 48 के स्कोर तक कप्तान एडेन मार्करम (12), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (14) और डेवाल्ड ब्रेविस (2) के विकेट गंवा दिए थे।
यहां से रयान रिकेल्टन ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। स्टब्स 37 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिकेल्टन ने 55 गेंदों पर 71 रन जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से जोश हेजलवुड और बेन ड्वारशुइस ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि एडम जाम्पा को दो विकेट मिले। दोनों देशों के बीच दूसरा टी-20 मैच 12 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जिसके बाद अंतिम टी-20 मैच 16 अगस्त को केर्न्स में होगा। टी-20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है : झूलन गोस्वामी
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है : मिताली राज
हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी
बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बीसीबी करेगा मामले की जांच
भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी