AUS vs SA : दक्षिण अफ्रीकी टीम सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची है, जहां वह 10 अगस्त से मेज़बान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज़ का पहला मैच डार्विन मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों की नज़र अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों पर होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर थी, जहां उसने मिशेल मार्श की कप्तानी में खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के सभी मैच जीते थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी पिछले कुछ सालों में इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है।
इस सीरीज़ की बात करें तो कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नज़रें रहेंगी, जिनमें मेज़बान ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड का नाम शामिल है। मैक्सवेल का वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज़ में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था, वहीं हेड को इस सीरीज़ से आराम दिया गया था। दक्षिण अफ़्रीकी टीम की बात करें तो कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स पर सबकी नज़रें रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया - मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
दक्षिण अफ्रीका - एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना एमफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डुसेन।
पहला T20: 10 अगस्त (रविवार) – मारारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन – दोपहर 2:45 बजे
दूसरा T20: 12 अगस्त (मंगलवार) – मारारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन – दोपहर 2:45 बजे
तीसरा T20: 16 अगस्त (शनिवार) – कैज़लीज़ स्टेडियम, केर्न्स – दोपहर 2:45 बजे
पहला ODI: 19 अगस्त (मंगलवार) – कैज़लीज़ स्टेडियम, केर्न्स – रात 10:00 बजे
दूसरा ODI: 22 अगस्त (शुक्रवार) – ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके – रात 10:00 बजे
तीसरा ODI: 24 अगस्त (रविवार) – ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके – रात 10:00 बजे
अन्य प्रमुख खबरें
ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है : झूलन गोस्वामी
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है : मिताली राज
हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी
बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बीसीबी करेगा मामले की जांच
भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी