AUS vs SA : दक्षिण अफ्रीकी टीम सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची है, जहां वह 10 अगस्त से मेज़बान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज़ का पहला मैच डार्विन मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों की नज़र अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों पर होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर थी, जहां उसने मिशेल मार्श की कप्तानी में खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के सभी मैच जीते थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी पिछले कुछ सालों में इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है।
इस सीरीज़ की बात करें तो कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नज़रें रहेंगी, जिनमें मेज़बान ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड का नाम शामिल है। मैक्सवेल का वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज़ में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था, वहीं हेड को इस सीरीज़ से आराम दिया गया था। दक्षिण अफ़्रीकी टीम की बात करें तो कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स पर सबकी नज़रें रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया - मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
दक्षिण अफ्रीका - एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना एमफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डुसेन।
पहला T20: 10 अगस्त (रविवार) – मारारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन – दोपहर 2:45 बजे
दूसरा T20: 12 अगस्त (मंगलवार) – मारारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन – दोपहर 2:45 बजे
तीसरा T20: 16 अगस्त (शनिवार) – कैज़लीज़ स्टेडियम, केर्न्स – दोपहर 2:45 बजे
पहला ODI: 19 अगस्त (मंगलवार) – कैज़लीज़ स्टेडियम, केर्न्स – रात 10:00 बजे
दूसरा ODI: 22 अगस्त (शुक्रवार) – ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके – रात 10:00 बजे
तीसरा ODI: 24 अगस्त (रविवार) – ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके – रात 10:00 बजे
अन्य प्रमुख खबरें
सूर्यकुमार यादव को राजनीतिक बयानबाज़ी से बचने की हिदायत, फरहान और रऊफ़ की हरकतों पर शुक्रवार को सुनवाई
Asia Cup : पाकिस्तान के वो 5 खिलाड़ी, जिनसे फाइनल में India को रहना होगा सतर्क
BAN vs PAK : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से धोया, 41 साल बाद भारत-पाक के बीच होगा फाइनल
भारत-पाक एशिया कप 2025 फाइनल : 40 साल बाद इतिहास रचने को तैयार
तो क्या खत्म हो गया करुण नायर का करियर!
श्रेयस अय्यर ने अचानक रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेकर सबको चौंकाया, सामने आई ये बड़ी वजह
Sri Lanka vs Pakistan: 'करो या मरो' मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
IND vs PAK: हारिस रऊफ के उकसाने पर Abhishek Sharma ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मैदान पर हुई तीखी नोकझोंक
Asia Cup : इस पाकिस्तानी दिग्गज ने शाहीन अफरीदी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात... जानें क्या कहा