AUS vs SA Live Score, WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 212 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रनों की अहम लीड मिल गई है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 212 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 30 रन के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए। एडेन मार्करम (0), रेयान रिकेल्टन (16), वियान मुल्डर (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (2) कुछ खास नहीं कर सके। फिर टेम्बा बावुमा और बेडिंघम ने दक्षिण अफ्रीका को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 43 रन बनाये थे।
खेल के दूसरे दिन कप्तान टेम्बा बावुमा और डेविड बेडिंघम ने समझदारी से बल्लेबाजी की और खेल के पहले घंटे में दक्षिण अफ्रीका को कोई नुकसान नहीं होने दिया। बावुमा और बेडिंघम बावुमा की निगाहें जमी हुई थीं और ऐसा लग रहा था कि वे बड़ी पारी खेल सकते हैं, लेकिन विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें अच्छी गेंद पर फंसा दिया। बावुमा 36 रन बनाकर चलते बने। बावुमा और बेडिंघम के बीच पांचवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान बावुमा के आउट होने पूरी टीम तास के पत्तों की तरह ढह गई।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। वहीं पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 10 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं मार्को जेनसन को तीन सफलताएं मिलीं। केशव महाराज और एडेन मार्करम को भी एक-एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह