AUS vs SA Live Score, WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 212 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रनों की अहम लीड मिल गई है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 212 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 30 रन के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए। एडेन मार्करम (0), रेयान रिकेल्टन (16), वियान मुल्डर (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (2) कुछ खास नहीं कर सके। फिर टेम्बा बावुमा और बेडिंघम ने दक्षिण अफ्रीका को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 43 रन बनाये थे।
खेल के दूसरे दिन कप्तान टेम्बा बावुमा और डेविड बेडिंघम ने समझदारी से बल्लेबाजी की और खेल के पहले घंटे में दक्षिण अफ्रीका को कोई नुकसान नहीं होने दिया। बावुमा और बेडिंघम बावुमा की निगाहें जमी हुई थीं और ऐसा लग रहा था कि वे बड़ी पारी खेल सकते हैं, लेकिन विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें अच्छी गेंद पर फंसा दिया। बावुमा 36 रन बनाकर चलते बने। बावुमा और बेडिंघम के बीच पांचवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान बावुमा के आउट होने पूरी टीम तास के पत्तों की तरह ढह गई।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। वहीं पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 10 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं मार्को जेनसन को तीन सफलताएं मिलीं। केशव महाराज और एडेन मार्करम को भी एक-एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?