Aus vs SA WTC Final 2025 : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) का फाइनल मैच खेला जा रहा है। WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने शतक लगाकर न सिर्फ अपनी टीम को चैंपियन बनने की दहलीज पर खड़ा किया है। साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।
मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 213/2 था। मार्करम 102 और कप्तान टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है। हालंकि तीसरे दिन की शुरुआत अफ्रीकी टीम के लिए निराशाजनक रही, लेकिन एडेन मार्करम ने शानदार शतकीय पारी खेलकर इस निराशाजनक शुरुआत को शानदार अंत में बदल दिया। पहली पारी में बिना खाते खोले आउट होने वाले मार्करम ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर सबको चौंका दिया। यह मार्करम के टेस्ट करियर का आठवां शतक है। उन्होंने159 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं।
इसी के साथ ही मार्करम WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। मार्करम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी ICC खिताब के फाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ने 1975 वनडे विश्व कप के फाइनल में और श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने 1996 वनडे विश्व कप के फाइनल में शतक लगाया था। साथ ही वह आईसीसी खिताबी फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
एडेन मार्करम (Aiden Markram) के नाबाद शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका इतिहास रचने की कगार पर है। दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पर जीत और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतने के लिए सिर्फ 69 रनों की जरूरत है। टीम का स्कोर दो विकेट पर 213 रन है। मार्करम 102 और टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 66 और ब्यू वेबस्टर ने 72 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 138 रन पर ऑलआउट हो गई। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की अहम बढ़त मिली। पैट कमिंस ने छह विकेट लिए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 207 ही बना पाई। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एलेक्स कैरी के 43 और मिशेल स्टार्क के 58 रनों की बदौलत उनकी पारी 207 तक पहुंच गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा ने चार विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला। फिलहाल अक्रीका जीत की तहलीज पर खड़ी है।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले गरजा Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास