AUS vs SA : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज़ शुरू होने जा रही है। पहला मैच केर्न्स में होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ 2-1 से जीत ली है। ऐसे में मेज़बान देश का मनोबल ऊंचा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ क्वेना एमफ़ाका और युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को वनडे सीरीज़ में भी मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाज़ी में जोश इंग्लिस और ट्रैविस हेड से काफ़ी उम्मीदें हैं। वहीं, गेंदबाज़ी में एडम ज़म्पा और बेन ड्वारशुइस विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। वहीं, टेम्बा बावुमा, डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्ज़के दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी को मज़बूत करते नज़र आ सकते हैं, जबकि कगिसो रबाडा, क्वेना एमफ़ाका और वियान मुल्डर गेंदबाज़ी को मज़बूती दे सकते हैं। यह मैच कैजली स्टेडियम में खेला जाना है, जहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
यहां पहली पारी का औसत 189 रन है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पहली पारी में 267/5 का स्कोर बनाया है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम के नाम कैजली स्टेडियम में दूसरी पारी के दौरान 242 रन बनाने का रिकॉर्ड है। ये दोनों स्कोर एक ही पारी में बने थे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेला जाना है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर देखी जा सकेगी।
दक्षिण अफ्रीका टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्करम, क्वेना एमफाका, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, लुआन ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा और प्रेनेलन सुब्रयान।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन और एडम ज़म्पा।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह