AUS vs SA : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज़ शुरू होने जा रही है। पहला मैच केर्न्स में होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ 2-1 से जीत ली है। ऐसे में मेज़बान देश का मनोबल ऊंचा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ क्वेना एमफ़ाका और युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को वनडे सीरीज़ में भी मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाज़ी में जोश इंग्लिस और ट्रैविस हेड से काफ़ी उम्मीदें हैं। वहीं, गेंदबाज़ी में एडम ज़म्पा और बेन ड्वारशुइस विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। वहीं, टेम्बा बावुमा, डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्ज़के दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी को मज़बूत करते नज़र आ सकते हैं, जबकि कगिसो रबाडा, क्वेना एमफ़ाका और वियान मुल्डर गेंदबाज़ी को मज़बूती दे सकते हैं। यह मैच कैजली स्टेडियम में खेला जाना है, जहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
यहां पहली पारी का औसत 189 रन है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पहली पारी में 267/5 का स्कोर बनाया है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम के नाम कैजली स्टेडियम में दूसरी पारी के दौरान 242 रन बनाने का रिकॉर्ड है। ये दोनों स्कोर एक ही पारी में बने थे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेला जाना है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर देखी जा सकेगी।
दक्षिण अफ्रीका टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्करम, क्वेना एमफाका, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, लुआन ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा और प्रेनेलन सुब्रयान।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन और एडम ज़म्पा।
अन्य प्रमुख खबरें
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी