AUS vs SA : दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तूफानी शतक जड़ा। ब्रेविस ने 56 गेंदों में आठ छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 मैच में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 22 साल और 105 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। यह किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का टी20 मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड फाफ डु प्लेसिस के नाम था, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी।
डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम था, जिन्होंने 2016 में सिडनी में भारत के खिलाफ नाबाद 124 रन की पारी खेली थी। ब्रेविस इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने रेयान रिकल्टन के साथ 3.3 ओवर में तेजी से 34 रन जोड़े। रिकल्टन 10 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगले ही ओवर में मार्करम (18) भी आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 57 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से डेवाल्ड ब्रेविस ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 126 रन जोड़कर टीम को विशाल स्कोर की ओर बढ़ाया। स्टब्स 22 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में तीन चौके भी शामिल रहे। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस 125 रन बनाकर अंत तक क्रीज पर डटे रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और बेन ड्वार्शिस ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम घोषित, युवा-अनुभव का दिखा संतुलन
IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
Ashes : एशेज सीरीज से बाहर हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, T20 वर्ल्ड कप भी खेलना मुश्किल