AUS vs SA : केर्न्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैक्सवेल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा आउटफील्ड कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने यह कारनामा दक्षिण अफ्रीकी पारी के 12वें ओवर में किया। उस समय डेवाल्ड ब्रेविस शानदार फॉर्म में दिख रहे थे। पिछले मैच में नाबाद शतक लगाने के बाद ब्रेविस ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया था और दक्षिण अफ्रीका एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा था। पारी का 12वां ओवर नाथन एलिस कर रहे थे। चौथी गेंद पर ब्रेविस ने हवाई शॉट खेला और मैक्सवेल ने गेंद लपक ली। यह ग्लेन मैक्सवेल का ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 फॉर्मेट में 62वां आउटफील्ड कैच था। इस मामले में उन्होंने डेविड वार्नर की बराबरी कर ली, जिन्होंने 110 टी20 मैचों में इतने ही कैच लिए थे।
इस मामले में दूसरे नंबर पर आरोन फिंच हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए 50 आउटफील्ड कैच लिए थे, जबकि स्टीव स्मिथ 41 कैच के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले ही ओवर में कप्तान एडेन मार्करम (1) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (24) और रेयान रिकेल्टन (13) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीकी टीम 49 के स्कोर तक अपने तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। यहां से डेवाल्ड ब्रेविस ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर टीम को पटरी पर ला दिया। ब्रेविस 26 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था। वहीं, स्टब्स ने 23 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। इनके अलावा रासी वान डेर डुसेन 26 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड