AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी

खबर सार :-
आस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लैन मैक्सवेल अपनी बल्लेबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया को कई मैच जिताएं हैं। मैक्सवेल आस्ट्रेलिया टी20 क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल मैचों में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में मैक्सवेल ने आउटफील्ड कैच के मामले में डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
खबर विस्तार : -

AUS vs SA : केर्न्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैक्सवेल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा आउटफील्ड कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने यह कारनामा दक्षिण अफ्रीकी पारी के 12वें ओवर में किया। उस समय डेवाल्ड ब्रेविस शानदार फॉर्म में दिख रहे थे। पिछले मैच में नाबाद शतक लगाने के बाद ब्रेविस ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया था और दक्षिण अफ्रीका एक विशाल स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा था। पारी का 12वां ओवर नाथन एलिस कर रहे थे। चौथी गेंद पर ब्रेविस ने हवाई शॉट खेला और मैक्सवेल ने गेंद लपक ली। यह ग्लेन मैक्सवेल का ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 फॉर्मेट में 62वां आउटफील्ड कैच था। इस मामले में उन्होंने डेविड वार्नर की बराबरी कर ली, जिन्होंने 110 टी20 मैचों में इतने ही कैच लिए थे।

AUS vs SA : लिस्ट में आरोन फिंच दूसरे, स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर

इस मामले में दूसरे नंबर पर आरोन फिंच हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए 50 आउटफील्ड कैच लिए थे, जबकि स्टीव स्मिथ 41 कैच के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले ही ओवर में कप्तान एडेन मार्करम (1) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (24) और रेयान रिकेल्टन (13) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीकी टीम 49 के स्कोर तक अपने तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। यहां से डेवाल्ड ब्रेविस ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर टीम को पटरी पर ला दिया। ब्रेविस 26 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था। वहीं, स्टब्स ने 23 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। इनके अलावा रासी वान डेर डुसेन 26 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए।

अन्य प्रमुख खबरें