AUS vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, तीन खिलाड़ी बाहर

खबर सार :-
आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के बीच में आस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। उसके तीन प्लेयर चोट के चलते टी20 सीरीज के आखिरी मैच और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों के बैकअप के तौर पर दो प्लेयरों को टीम में शामिल किया गया है।

AUS vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, तीन खिलाड़ी बाहर
खबर विस्तार : -

AUS vs SA : आस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच और वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते उसके तीन खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज मिशेल ओवेन, लांस मॉरिस और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट टीम से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर मिशेल ओवेन कैगिसो रबाडा की गेंद हेलमेट पर लगने से चोटिल हो गए थे। इस चोट के चलते वह तीसरे टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। जांच के बाद उनकी चोट गंभीर बताई गई है। इसके चलते उन्हें करीब 12 दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना होगा। ऐसे में वह वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। बाहर होने के कारण ओवेन वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका चूक गए।

ओवेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी20 मैचों में 135 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए हैं। तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट मंगलवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। लांस मॉरिस ने पीठ दर्द की शिकायत की है। इसके चलते उन्हें वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है। वह ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे से भी बाहर हो सकते हैं। वहीं, मैथ्यू शॉर्ट वेस्टइंडीज दौरे पर लगी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों से बाहर रहे थे। अब वह तीसरे टी20 और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लगी चोट के बाद से शॉर्ट पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। 

AUS vs SA : रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए हार्डी व  कुहनेमैन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन तीन चोटिल खिलाड़ियों की जगह आरोन हार्डी और मैट  कुहनेमैन को टीम में शामिल किया है। आरोन हार्डी पहले से ही शॉर्ट के कवर के तौर पर टी20 सीरीज में शामिल हैं। बाएं हाथ के स्पिनर कुहनीमैन इससे पहले 2022 में चार वनडे मैच खेल चुके हैं। वह वनडे सीरीज में एडम जाम्पा के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्पिन आक्रमण को मजबूत करेंगे। विकेटकीपर जोश इंगलिस भी फ्लू के कारण दूसरे टी20 से बाहर हो गए थे। उनकी जगह एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 2021 के बाद अपना पहला टी20 खेला। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी शतक के बल पर साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। वनडे सीरीज के मैच 19, 22 और 24 अगस्त को खेले जाएंगे।


ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, एडम ज़म्पा
 

अन्य प्रमुख खबरें