AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला

खबर सार :-
आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मैच शनिवार को खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो और मरो का मुकाबला माना जा रहा है। सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के युवा धाकड़ बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। ब्रेविस के शानदार शतक की बदौलत अफ्रीकी टीम सीरीज बराबर करने में कामयाब हुई।

AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
खबर विस्तार : -

AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को केर्न्स में टी20 सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जाना है।  इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। सीरीज़ के पहले दो मैच डार्विन में खेले गए थे। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीता था, जिसके बाद दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने 53 रनों से जीता था। मेजबान आस्ट्रेलिया और मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। मिचेल ओवेन इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। बल्लेबाजी करते समय गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी में टिम डेविड और कैमरन ग्रीन से उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में एडम ज़म्पा और बेन ड्वारशुइस विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस और रासी वैन डेर डुसेन टीम को विशाल स्कोर तक ले जाने की क्षमता रखते हैं, जबकि गेंदबाजी में क्वेना एमफाका और जॉर्ज लिंडे विपक्षी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका 2006 से अब तक कुल 27 टी20 मैचों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 18 मैच जीते, जबकि नौ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 2.45 बजे खेला जाना है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट और एडम ज़म्पा।

दक्षिण अफ़्रीकी टीम : एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना एमफ़ाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एनकाबायोमाज़ी पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन और प्रेनेलन सुब्रयान।

अन्य प्रमुख खबरें