AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन और सचिन को भी छोड़ा पीछे

खबर सार :-
AUS vs ENG 5th Test Live : ऑस्ट्रेलियाई एक्टिंग कैप्टन स्टीव स्मिथ (Steve Smith ) ने मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जो रूट की 41वीं टेस्ट सेंचुरी का शानदार जवाब दिया और एशेज सीरीज़ के तीसरे दिन अपनी 37वीं टेस्ट सेंचुरी बनाई। इस इनिंग के दौरान, उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े और ऑस्ट्रेलिया की स्थिति को मज़बूत किया।

AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन और सचिन को भी छोड़ा पीछे
खबर विस्तार : -

AUS vs ENG 5th Test Live: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पांचवें मैच सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ट्रैविस हेड की तूफानी पारी के बाद कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद शतक की बदौलत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 518/7 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 129 रन और ब्यू वेबस्टर 42 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 384 रन बनाए थे । 

AUS vs ENG 5th Test Live: स्मिथ ने ब्रैडमैन और सचिन को छोड़ा पीछे

खराब फॉर्म से गुजर रहे स्मिथ ने सीरीज का अपना पहला शतक बनाया। यह उनके करियर का 37वां शतक है। यह एशेज के इतिहास में स्टीव स्मिथ का 13वां शतक भी है। एशेज में शतकों के मामले में स्मिथ सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं, जिनके नाम 19 शतक हैं। एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी स्टीव स्मिथ डॉन ब्रैडमैन (5028) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा स्मिथ ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।
स्मिथ ने सिर्फ 219 पारियों में अपना 37वां टेस्ट शतक बनाया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा 220 पारियों में किया था। हालांकि सबसे तेज 37 शतक बनाने का रिकॉर्ड है रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 212 पारियों में हासिल किया था।

AUS vs ENG: बतौर कप्तान स्मिथ का 18वां शतक

इतना ही नहीं, कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी करते हुए स्मिथ ने कप्तान के तौर पर अपना 18वां टेस्ट शतक बनाया। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सिर्फ ग्रीम स्मिथ (25), विराट कोहली (20) और पोंटिंग (19) ने ही उनसे ज़्यादा शतक बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 68 से ज़्यादा की औसत से किसी भी कप्तान ने स्मिथ से ज़्यादा रन नहीं बनाए हैं। पिछले साल, स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बनकर इतिहास रचा था।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर हासिल की मजबूत बढ़त

मैच की बात करें तो स्मिथ 205 गेंदों पर 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद हैं। स्मिथ की यह पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है। इस पारी ने टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। ब्यू वेबस्टर 58 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने अब तक आठवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की है। इससे पहले, ट्रैविस हेड ने भी सीरीज का अपना तीसरा शतक बनाया। हेड ने 166 गेंदों पर 24 चौकों और 1 छक्के की मदद से 163 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर 134 रन की मजबूत बढ़त ले ली है। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट, बेन स्टोक्स ने 2 और जोश टंग और जैकब बेथेल ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में जो रूट के 160 और हैरी ब्रूक के 84 रनों की बदौलत 384 रन बनाए थे।

अन्य प्रमुख खबरें