Afg Vs Hk : एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार से हो रहा है। मंगलवार को ग्रुप बी का पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग एशिया कप 2025 में 9 सितंबर को अबू धाबी के ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने के इरादे से उतरेंगी। राशिद खान की कप्तानी वाली अफ़ग़ान टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। हाल ही में संपन्न त्रिकोणीय सीरीज़ में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा था।
अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सेदिकुल्लाह अटल ओपनिंग करेंगे। दोनों से मज़बूत शुरुआत की उम्मीद होगी। गुरबाज़ हालिया सीरीज़ में आउट ऑफ़ फ़ॉर्म रहे थे, लेकिन इस मैच में वापसी करना चाहेंगे। वहीं, मध्यक्रम में इब्राहिम ज़दरान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, करीम जनत और दरवेश रसूली खेलते नज़र आएंगे। ये चारों अच्छी फॉर्म में हैं। गेंदबाज़ी में अफगानिस्तान हमेशा की तरह स्पिन पर निर्भर करेगा। राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी अहम कड़ी होंगे, जबकि फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी एकमात्र विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज़ होंगे। यहां हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी देंगे।
इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 की शुरुआत अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले से होगी। दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो अफ़ग़ानिस्तान का पलड़ा हांगकांग पर भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी-20 मैच खेले गए हैं। अफ़ग़ानिस्तान ने तीन मैच जीते हैं जबकि हांगकांग को सिर्फ़ दो मैचों में जीत मिली है। ऐसे में यासिम मुर्तजा की कप्तानी वाली हांगकांग टीम की नज़र राशिद खान की कप्तानी वाली अफ़ग़ानिस्तान टीम के ख़िलाफ़ अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने पर होगी।
एशिया कप के पिछले संस्करण (2023) का हिस्सा नहीं रही हांगकांग टीम इस बार टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों पर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी। बाबर हयात और अंशुमान रथ पर तेज़ शुरुआत देने का दारोमदार होगा। मध्यक्रम में अनुभवी किंचित शाह बल्लेबाज़ी की रीढ़ साबित हो सकते हैं और उन्हें मार्टिन कोएत्ज़ी और ज़ीशान अली जैसे बल्लेबाज़ों से सहयोग की उम्मीद होगी। गेंदबाज़ी में कप्तान यासिम मुर्तजा के साथ निज़ाकत खान और अहसान खान स्पिन का भार संभालेंगे, जबकि मोहम्मद वाहिद एकमात्र तेज़ गेंदबाज़ होंगे।
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक।
हांगकांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, मार्टिन कोएट्जी, कलहन चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, इजाज खान, अंशुमान रथ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), नसरुल्लाह राणा, आतिफ इकबाल, आदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान।
हांगकांग: बाबर हयात, अंशुमान रथ (विकेटकीपर), मार्टिन कोएत्ज़ी, जीशान अली, कल्हान चालू, किंचित शाह, अनस खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद वाहिद, निजाकत खान, एहसान खान।
अफ़ग़ानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम ज़दरान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, करीम जनत, दरवेश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी।
एशिया कप 2025 में अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकेगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी। एशिया कप 2025 में अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचे कीवी
2026 T20 World Cup के टिकट आज से बिक्री पर, शुरुआती कीमत मात्र 100 रुपये
IND vs SA 2nd T20I Live : टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं फिन एलन, जानिए क्या है वजह
ind sa t20 : Hardik Pandya ने साबित किया, फिट और फायरिंग मोड में हों तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं
WI vs NZ 2nd Test Live Score: ब्लेयर टिकनर के आगे वेस्टइंडीज टेके घुटने, 205 रनों पर सिमटी पहली पारी