फाइनल से पहले भारतीय टीम में बदलाव की संभावना, बुमराह और वरुण को मिल सकता है आराम

खबर सार :-
एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण में भारतीय टीम ने लगातार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। अब श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती है, जिसमें जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया जा सकता है।

फाइनल से पहले भारतीय टीम में बदलाव की संभावना, बुमराह और वरुण को मिल सकता है आराम
खबर विस्तार : -

 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। सुपर 4 चरण में पाक और बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब 28 सितंबर को होने वाले फाइनल से पहले भारत का आखिरी मुकाबला श्रीलंका के साथ है, जो पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। इस मैच का परिणाम भारत के लिए कोई खास मायने नहीं रखता, लेकिन टीम प्रबंधन इसे फाइनल की तैयारी के तौर पर देख रहा है।

पिच और मौसम की स्थिति

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद देती है, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ यह स्पिनरों के अनुकूल हो जाती है। पिछले मैचों में देखा गया है कि यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल हो जाती है। इसलिए, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के खेला जा सकेगा।

क्या बुमराह और वरुण को मिलेगा आराम?

फाइनल से पहले टीम इंडिया अपने प्रमुख गेंदबाजों को आराम दे सकती है। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को इस मैच में नहीं खिलाया जा सकता है, ताकि वे फाइनल के लिए तरोताजा रहें। इसकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। बल्लेबाजी क्रम में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं, जिसमें संजू सैमसन को ऊपर के ऑर्डर में भेजा जा सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
 

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11:
श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन कर चुकी है। हालांकि, वे इस मैच में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके टूर्नामेंट को सकारात्मक नोट पर समाप्त करना चाहेंगे। उनकी संभावित टीम इस प्रकार हो सकती है:

पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, कुसल परेरा, दासुन शानका, चरित असलंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुश्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा

यह मैच भारतीय टीम के लिए फाइनल से पहले एक अच्छी प्रैक्टिस साबित हो सकता है। टीम प्रबंधन कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देकर उनकी फॉर्म का आकलन कर सकता है। वहीं, श्रीलंका की टीम इस मैच को अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए जीतना चाहेगी। मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकेगा।

अन्य प्रमुख खबरें