भारत-पाक एशिया कप 2025 फाइनल : 40 साल बाद इतिहास रचने को तैयार

खबर सार :-
एशिया कप 2025 में पहली बार भारत और पाक फाइनल में भिड़ेंगे। भारत ने अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई, वहीं पाक ने बांग्लादेश को हराकर रोमांचक अंदाज़ में प्रवेश किया। दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ी इस ऐतिहासिक मुकाबले में जीत दिलाने को तैयार हैं।

भारत-पाक एशिया कप 2025 फाइनल : 40 साल बाद इतिहास रचने को तैयार
खबर विस्तार : -

28 सितम्बर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के इतिहास का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। भारत बनाम पाक फाइनल। यह पहली बार है जब एशिया कप के फाइनल में ये दो चिर-प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे। 

भारत का सफर: अजेय और आत्मविश्वास से भरा

भारत ने ग्रुप स्टेज में ओमान, पाक और यूएई को हराकर टॉप स्थान हासिल किया। सुपर फोर में भी भारत ने पाक और बांग्लादेश को मात दी, जिससे फाइनल में जगह पक्की हो गई।

  • सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी करते हुए लगातार रन बनाए और टीम को स्थिरता दी।

  • अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत दी, खासकर पाक के खिलाफ 74 रन की पारी ने सबका ध्यान खींचा।

  • जसप्रीत बुमराह की वापसी ने गेंदबाजी को धार दी, उनकी यॉर्कर दुबई की पिच पर बेहद प्रभावी रही।

  • कुलदीप यादव ने स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों को जकड़ लिया, बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।

पाक का सफर: संघर्ष, रणनीति और गेंदबाजी का कमाल

पाक ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 135 रन का बचाव करते हुए उनकी गेंदबाजी ने कमाल कर दिया।

  • शाहीन शाह अफरीदी ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर दबाव बनाया।

  • हारिस रऊफ ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ी।

  • साइम अयूब ने दो विकेट लेकर मैच का रुख पलटा, हालांकि उनका बल्लेबाजी फॉर्म चिंता का विषय रहा।

  • मोहम्मद नवाज ने निचले क्रम में 25 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

फाइनल के चार-चार सितारे

भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव शाहीन शाह अफरीदी
अभिषेक शर्मा हारिस रऊफ
जसप्रीत बुमराह साइम अयूब
कुलदीप यादव मोहम्मद नवाज

पाक ने बांग्लादेश को हराकर भारत से एशिया कप 2025 फाइनल में भिड़ंत तय की

दुबई की धीमी और घिसी हुई पिच पर खेले गए लो-स्कोरिंग मुकाबले में पाक ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना भारत से होगा। यह एशिया कप के 40 वर्षों के इतिहास में पहली बार है जब भारत और पाक फाइनल में आमने-सामने होंगे।

पाक की जीत का रोमांच

पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद हारिस ने 31 और मोहम्मद नवाज ने 25 रन की अहम पारियां खेलीं। हालांकि टॉप ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया, लेकिन निचले क्रम ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की गेंदबाजी में तास्किन अहमद ने 3 विकेट लेकर पाक को शुरुआती झटके दिए, जबकि रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर को तोड़ा।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी दबाव में बिखर गई। शाहीन शाह अफरीदी ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर शुरुआत में ही बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। हारिस रऊफ ने 3 विकेट लेकर मध्यक्रम को झकझोर दिया, और साइम अयूब ने दो विकेट लेकर जीत की नींव रखी।

मैच के अहम मोड़

साइम अयूब ने भले ही बल्लेबाजी में फिर से 'डक' लिया, लेकिन गेंद से दो अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया।  बांग्लादेश ने पाक से ज्यादा छक्के लगाए (7 बनाम 5), लेकिन फिर भी हार गया। पाक की पारी में पावरप्ले में सिर्फ 27 रन बने। इस संस्करण में सबसे कम स्कोर, सिर्फ हांगकांग से बेहतर।

स्कोरकार्ड संक्षेप में

पाक: 135/8 (हारिस 31, नवाज 25, तास्किन 3/28, रिशाद 2/18)

बांग्लादेश: 124/9 (शमीम 30, अफरीदी 3/17, रऊफ 3/33, अयूब 2/16) परिणाम: पाक 11 रन से विजयी

अब 28 सितम्बर को भारत और पाक के बीच एशिया कप 2025 का ऐतिहासिक फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला सिर्फ एक ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि उपमहाद्वीप की भावनाओं और क्रिकेट की प्रतिष्ठा के लिए होगा।

 

अन्य प्रमुख खबरें