28 सितम्बर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के इतिहास का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। भारत बनाम पाक फाइनल। यह पहली बार है जब एशिया कप के फाइनल में ये दो चिर-प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे।
भारत ने ग्रुप स्टेज में ओमान, पाक और यूएई को हराकर टॉप स्थान हासिल किया। सुपर फोर में भी भारत ने पाक और बांग्लादेश को मात दी, जिससे फाइनल में जगह पक्की हो गई।
सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी करते हुए लगातार रन बनाए और टीम को स्थिरता दी।
अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत दी, खासकर पाक के खिलाफ 74 रन की पारी ने सबका ध्यान खींचा।
जसप्रीत बुमराह की वापसी ने गेंदबाजी को धार दी, उनकी यॉर्कर दुबई की पिच पर बेहद प्रभावी रही।
कुलदीप यादव ने स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों को जकड़ लिया, बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
पाक ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 135 रन का बचाव करते हुए उनकी गेंदबाजी ने कमाल कर दिया।
शाहीन शाह अफरीदी ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर दबाव बनाया।
हारिस रऊफ ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ी।
साइम अयूब ने दो विकेट लेकर मैच का रुख पलटा, हालांकि उनका बल्लेबाजी फॉर्म चिंता का विषय रहा।
मोहम्मद नवाज ने निचले क्रम में 25 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
भारत के खिलाड़ी | पाकिस्तान के खिलाड़ी |
---|---|
सूर्यकुमार यादव | शाहीन शाह अफरीदी |
अभिषेक शर्मा | हारिस रऊफ |
जसप्रीत बुमराह | साइम अयूब |
कुलदीप यादव | मोहम्मद नवाज |
दुबई की धीमी और घिसी हुई पिच पर खेले गए लो-स्कोरिंग मुकाबले में पाक ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना भारत से होगा। यह एशिया कप के 40 वर्षों के इतिहास में पहली बार है जब भारत और पाक फाइनल में आमने-सामने होंगे।
पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए, जिसमें मोहम्मद हारिस ने 31 और मोहम्मद नवाज ने 25 रन की अहम पारियां खेलीं। हालांकि टॉप ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया, लेकिन निचले क्रम ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की गेंदबाजी में तास्किन अहमद ने 3 विकेट लेकर पाक को शुरुआती झटके दिए, जबकि रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर को तोड़ा।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी दबाव में बिखर गई। शाहीन शाह अफरीदी ने पावरप्ले में दो विकेट लेकर शुरुआत में ही बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। हारिस रऊफ ने 3 विकेट लेकर मध्यक्रम को झकझोर दिया, और साइम अयूब ने दो विकेट लेकर जीत की नींव रखी।
साइम अयूब ने भले ही बल्लेबाजी में फिर से 'डक' लिया, लेकिन गेंद से दो अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। बांग्लादेश ने पाक से ज्यादा छक्के लगाए (7 बनाम 5), लेकिन फिर भी हार गया। पाक की पारी में पावरप्ले में सिर्फ 27 रन बने। इस संस्करण में सबसे कम स्कोर, सिर्फ हांगकांग से बेहतर।
पाक: 135/8 (हारिस 31, नवाज 25, तास्किन 3/28, रिशाद 2/18)
बांग्लादेश: 124/9 (शमीम 30, अफरीदी 3/17, रऊफ 3/33, अयूब 2/16) परिणाम: पाक 11 रन से विजयी
अब 28 सितम्बर को भारत और पाक के बीच एशिया कप 2025 का ऐतिहासिक फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला सिर्फ एक ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि उपमहाद्वीप की भावनाओं और क्रिकेट की प्रतिष्ठा के लिए होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
सूर्यकुमार यादव को राजनीतिक बयानबाज़ी से बचने की हिदायत, फरहान और रऊफ़ की हरकतों पर शुक्रवार को सुनवाई
Asia Cup : पाकिस्तान के वो 5 खिलाड़ी, जिनसे फाइनल में India को रहना होगा सतर्क
BAN vs PAK : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से धोया, 41 साल बाद भारत-पाक के बीच होगा फाइनल
तो क्या खत्म हो गया करुण नायर का करियर!
श्रेयस अय्यर ने अचानक रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेकर सबको चौंकाया, सामने आई ये बड़ी वजह
Sri Lanka vs Pakistan: 'करो या मरो' मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
IND vs PAK: हारिस रऊफ के उकसाने पर Abhishek Sharma ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मैदान पर हुई तीखी नोकझोंक
Asia Cup : इस पाकिस्तानी दिग्गज ने शाहीन अफरीदी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात... जानें क्या कहा
IND vs PAK Live Score: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे सुपर-4 मैच