Asia Cup 2025 की तैयारी : एशिया कप 2025 में भारत की तैयारी का एक दिलचस्प पहलू सामने आया, जब मंगलवार की शाम टीम इंडिया की ट्रेनिंग में मस्ती और कठिन परिश्रम का अनोखा मिश्रण दिखाई दिया। हालांकि भारतीय टीम ने अपनी सुपर-4 के लिए अपनी जगह सुनिश्चित नहीं की है लेकिन अगला मैच ओमान से होने के कारण भारतीय खिलाड़ी थोड़ा रिलैक्स मूड में दिखे। एशिया कप की तैयारी में प्रशिक्षण के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम का माहौल काफी उत्साही और हल्का-फुल्का था।

हार्दिक पांड्या ने इस दौरान मजाक करते हुए कहा कि महान फील्डर कभी डाइव नहीं करते, जब उन्होंने फील्डिंग कोच टी दिलीप द्वारा फेंकी गई शानदार गेंद को पकड़ा। इसके बाद, खिलाड़ियों के बीच एक प्रकार का पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें हर खिलाड़ी को पाँच कोशिशें दी गईं, और एक-दूसरे को गोलकीपर बनने का मौका भी मिला। इस खेल के दौरान खिलाड़ियों के बीच हंसी-ठिठोली और जोरदार टिप्पणियाँ का आदान-प्रदान होता रहा।
टीम के माहौल में हल्के-फुल्के अंदाज के बावजूद, जैसे ही फील्डिंग सेशन खत्म हुआ, भारत के गेंदबाजों ने नेट्स पर जबरदस्त मेहनत की। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों ने नेट्स पर बाउंसर और गति का सामना किया। बुमराह की तेज गेंदबाजी से रिंकू सिंह बार-बार संघर्ष करते हुए दिखाई दिए, जो इस सत्र का एक प्रमुख आकर्षण था।

भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप में भी बहुत सी गतिविधियां देखने को मिलीं, खासकर संजू सैमसन, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने देर तक बल्लेबाजी की। इसके बाद, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने गेंदों को हवा में उड़ाने का अभ्यास किया और कई गेंदें पेड़ और दीवारों के पार चली गईं।
इस दौरान कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच रयान टेन डोएशचेट ने नेट्स के पीछे से खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखी। टीम की ट्रेनिंग का यह सत्र चार घंटे से भी अधिक लंबा चला, जिसमें मस्ती के साथ-साथ टीम की तैयारी की गंभीरता भी साफ नजर आई।
टीम की ट्रेनिंग का समापन सूर्याकुमार यादव के जन्मदिन के केक काटने से हुआ, जिसमें कुलदीप यादव और कुछ सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी शामिल हुए।
अन्य प्रमुख खबरें
ICC Women ODI Rankings : लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना
IND vs SA: भारत को बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL Auction 2026 LIVE: आईपीएल की नीलामी से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट हुई अपडेट , जोड़े गए 19 नए नाम
Ashes : एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त