Asia Cup 2025 India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाया है, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और आईपीएल में पिछले दो बार के फाइनलिस्ट कप्तान श्रेयस अय्यर की एक बार फिर अनदेखी की गई है। दोनों खिलाड़ियों को टीम में चयन नहीं हुआ है।
इसके अलावा अक्षर पटेल से भी उपकप्तानी छीन ली गई है। उनकी जगह शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंप दी गई है। वहीं रिंकू सिंह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि वह बैकअप बल्लेबाज होंगे। यानी उनकी जगह प्लेइंग-11 में नहीं बन रही है। जबकि शुभमन गिल को तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी है। संजू सैमसन भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। वहीं, जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस खत्म हो गया है। बुमराह में टीम शामिल किया गया है।
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज और चार ऑलराउंडर हैं। दो विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जबकि तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और दो विशेषज्ञ स्पिनर टीम में शामिल किए हैं। दरअसल एशिया कप यूएई पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है। जबकि जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा को तेज गेंदबाज के तौर पर जगह दी गई है।
बता दें कि एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर के खेला जाएगा। हालांकि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद चल रहा है। अब देखना भारत-पाक महामुकाबला होता है या नहीं।
India Teem: अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक