Asia Cup 2025 India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाया है, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और आईपीएल में पिछले दो बार के फाइनलिस्ट कप्तान श्रेयस अय्यर की एक बार फिर अनदेखी की गई है। दोनों खिलाड़ियों को टीम में चयन नहीं हुआ है।
इसके अलावा अक्षर पटेल से भी उपकप्तानी छीन ली गई है। उनकी जगह शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंप दी गई है। वहीं रिंकू सिंह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि वह बैकअप बल्लेबाज होंगे। यानी उनकी जगह प्लेइंग-11 में नहीं बन रही है। जबकि शुभमन गिल को तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी है। संजू सैमसन भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। वहीं, जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस खत्म हो गया है। बुमराह में टीम शामिल किया गया है।
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज और चार ऑलराउंडर हैं। दो विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जबकि तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और दो विशेषज्ञ स्पिनर टीम में शामिल किए हैं। दरअसल एशिया कप यूएई पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है। जबकि जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा को तेज गेंदबाज के तौर पर जगह दी गई है।
बता दें कि एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर के खेला जाएगा। हालांकि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद चल रहा है। अब देखना भारत-पाक महामुकाबला होता है या नहीं।
India Teem: अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास