Anshul Kamboj , IND vs ENG : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। मैनचेस्टर टेस्ट से टीम इंडिया में नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। दरअसल आकाश दीप चोटिल हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में खेला था, जबकि बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। जिसके बाद अंशुल को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया।
बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज हरियाणा के रहने वाले है। कंबोज को तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सीरीज़ से पहले इंग्लैंड लायंस और भारत-ए के बीच खेली गई सीरीज़ में शामिल किया गया था। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 24 वर्षीय अंशुल कंबोज ने 24 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 79 विकेट झटके। वह पिछले महीने इंडिया-ए टीम का हिस्सा थे। इस दौरान दो तीन दिवसीय मैचों में कुल पांच विकेट लिए।
इसके अलावा अंशुल (Anshul Kamboj) ने 25 लिस्ट-ए मैचों में 40 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने करियर में 30 टी20 मैच भी खेले हैं, जिनमें उनके नाम 34 विकेट हैं। कंबोज पिछले साल लाहली में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने के बाद सुर्खियों में आए थे। बंगाल के प्रेमसु चटर्जी (1956-57) और राजस्थान के प्रदीप सोमसुंदरम (1985-86) के बाद रणजी ट्रॉफी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह केवल तीसरे गेंदबाज़ हैं। कंबोज IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले और उन्हें मेगा नीलामी में 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया। कंबोज ने आईपीएल में आठ मैचों में आठ विकेट लिए।
दरअसल आकाश दीप कमर में दर्द से जूझ रहे हैं। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चौथे टेस्ट में खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। कुछ अन्य भारतीय गेंदबाज पिछले मैचों में प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर टेस्ट की दौड़ में आगे माना जा रहा था। गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान गेंद रोकने की कोशिश में अर्शदीप के हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें पट्टी बांधकर देखा गया।
भारतीय टीम लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से हार गई थी, जिसके बाद उसने दूसरा मैच 336 रनों से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया के पास पांच मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट 22 रनों से हार गई। फिलहाल, मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथ टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज, नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Afghanistan vs UAE Tri-Series: अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से धोया, राशिद खान ने रचा इतिहास
Eng vs Sa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करेगा इंग्लैंड का यह युवा तेज गेंदबाज
Zimbabwe vs Sri Lanka: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पथुम निसांका ने जड़ा शतक