Afghanistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के एक अहम मैच में, मोहम्मद नबी ने धमाकेदार अर्धशतक जड़कर श्रीलंका के खिलाफ अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति मज़बूत कर दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम 12.1 ओवर में 79 रनों पर छह विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में थी। यहीं पर मोहम्मद नबी ने राशिद ख़ान के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के मुख्य आकर्षण राशिद ख़ान रहे, जिन्होंने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए। इसके बाद नबी ने पारी संभाली। उन्होंने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी ओवर में 32 रन बने। नबी ने 22 गेंदों में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 60 रनों की यादगार पारी खेली और अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया।
इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत एक बार फिर निराशाजनक रही। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 14 और सेदिकुल्लाह अटल 18 रन बनाकर आउट हो गए। करीम जन्नत को तीसरे नंबर पर उतारा गया, लेकिन वह 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। इब्राहिम ज़दरान ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए। दरवेश रसूली 9 रन और अज़मतुल्लाह उमरज़ई 6 रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नुवान तुषारा ने अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाज़ी की धज्जियां उड़ा दीं। 31 वर्षीय गेंदबाज़ ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। तुषारा ने गुरबाज़, अटल, जन्नत और राशिद खान के अहम विकेट लिए। इस मैच में जीत अफ़ग़ानिस्तान के लिए बेहद अहम है। सुपर 4 में जगह पक्की करने के लिए अफ़ग़ानिस्तान को श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। 170 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के लिए आसान नहीं होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs AUS 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर
टी20 सीरीज : वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम घोषित, जैमीसन और सोढ़ी की वापसी
Kane Williamson: टी20 वर्ल्ड कप से पहले केन विलियमसन ने अचानक लिया संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
IND W vs SA W Final: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी खिताबी जंग, मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन
Salman Mirza : पाक ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया, फहीम और सलमान मिर्जा की शानदार गेंदबाजी
IPL 2026 : मुंबई इंडियंस ने किया कंफर्म, रोहित शर्मा का बल्ला MI के लिए ही गरजेगा