Afghanistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के एक अहम मैच में, मोहम्मद नबी ने धमाकेदार अर्धशतक जड़कर श्रीलंका के खिलाफ अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति मज़बूत कर दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम 12.1 ओवर में 79 रनों पर छह विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में थी। यहीं पर मोहम्मद नबी ने राशिद ख़ान के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के मुख्य आकर्षण राशिद ख़ान रहे, जिन्होंने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए। इसके बाद नबी ने पारी संभाली। उन्होंने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी ओवर में 32 रन बने। नबी ने 22 गेंदों में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 60 रनों की यादगार पारी खेली और अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया।
इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत एक बार फिर निराशाजनक रही। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 14 और सेदिकुल्लाह अटल 18 रन बनाकर आउट हो गए। करीम जन्नत को तीसरे नंबर पर उतारा गया, लेकिन वह 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। इब्राहिम ज़दरान ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए। दरवेश रसूली 9 रन और अज़मतुल्लाह उमरज़ई 6 रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नुवान तुषारा ने अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाज़ी की धज्जियां उड़ा दीं। 31 वर्षीय गेंदबाज़ ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। तुषारा ने गुरबाज़, अटल, जन्नत और राशिद खान के अहम विकेट लिए। इस मैच में जीत अफ़ग़ानिस्तान के लिए बेहद अहम है। सुपर 4 में जगह पक्की करने के लिए अफ़ग़ानिस्तान को श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। 170 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के लिए आसान नहीं होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Asia Cup 2025 की तैयारी: भारत की ट्रेनिंग में मस्ती के साथ कठिन परिश्रम
PAK VS UAE : पाक क्रिकेट टीम का होटल से प्रस्थान, ASIA CUP 2025 मैच में हुई देरी
Ind vs Aus : स्मृति मंधाना का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 का लक्ष्य
ICC Ranking: वरुण चक्रवर्ती बने टी20 गेंदबाजों के शीर्ष, भारतीय स्पिनरों का दबदबा
Asia Cup 2025: जीत की हैट्रिक लगाने को बेताब श्रीलंका, सुपर-4 में पहुंचना अफगानिस्तान का लक्ष्य
Happy Birthday R. Ashwin: नये गेंदबाजों के लिए प्रेरणा है इस महान गेंदबाज का करियर
Asia Cup 2025: PAK Vs UAE मैच में रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं रिची रिचर्डसन
'Apollo Tyre' बना टीम इंडिया की जर्सी का नया स्पॉन्सर, BCCI ने की घोषणा
Asia Cup 2025: पाक क्रिकेट बोर्ड की मांग एन्डी पाइक्रोफ्ट को हटाने के प्रस्ताव को नकारने की संभावना