Abhishek Sharma ने T20 में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, सूर्यकुमार-मैक्सवेल रह गए पीछे

खबर सार :-
Abhishek Sharma , India vs Australia live cricket score: अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अभिषेक ने सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ़ 28 पारियों में हासिल की। हालांकि वह कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

Abhishek Sharma ने T20 में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, सूर्यकुमार-मैक्सवेल रह गए पीछे
खबर विस्तार : -

India vs Australia Live Score 5th T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। फिलहाल बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है। इस मैच में 11 रन बनाते ही अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अभिषेक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में हमवतन व टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार को पीछे छोड़ दिया है।

Abhishek Sharma बने सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

दरअसल अभिषेक शर्मा ने गाबा में खेले जा रहे पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 528 गेंदों में 1000 रन पूरे किए, जबकि उनके सूर्यकुमार ने इस रिकॉर्ड के लिए 573 गेंदें खेली थीं। सूर्यकुमार के बाद साल्ट का नंबर आता है, जिन्होंने 599 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। चौथे और पांचवें स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल और फिन एलन हैं, जिन्होंने 1000 रन तक पहुंचने के लिए क्रमशः 604 और 611 गेंदों का सामना किया।

IND vs AUS Live Score: टी20 में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • 528* - अभिषेक शर्मा
  • 573 - सूर्यकुमार यादव
  • 599 - फिल साल्ट
  • 604 - ग्लेन मैक्सवेल
  • 611 - फिन एलन

IND vs AUS Live Score 5th T20: बारिश ने रोका मैच

मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। फिलहाल बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है। खेल रोके जाने तक भारत ने 4.5 ओवर में 55 रन बना लिए है। अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 23 और शुभमन गिल 16 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद थे। टीम इंडिया ने इस निर्णायक मुकाबले में तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया। जबकि ऑस्ट्रेलियाई ने कोई बदलाव नहीं किया। 
 

अन्य प्रमुख खबरें