Sri Lanka Vs Bangladesh : श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज से आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंकाई टीम ने हाल ही टेस्ट सीरीज जीत है। अब बांग्लादेश के पास वनडे क्रिकेट में वापसी करने का मौका है। श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का पहला मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है।
बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच प्रतिद्वंद्विता पुरानी रही है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक 57 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें श्रीलंका का पलड़ा काफी भारी रहा है। श्रीलंकाई टीम ने 43 वनडे मैचों में बांग्लादेश को हराया है। जबकि बांग्लादेश सिर्फ 12 मैचों में ही श्रीलंकाई टीम को हरा पाया है। हालांकि दोनों टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज और स्पिनर्स हैं जो अकेले ही मैच की दिशा और दशा तय कर सकते हैं।
मेहदी हसन मिराज की अगुआई वाली बांग्लादेश ने वनडे सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश के टी20 कप्तान लिटन दास की टीम में वापसी हुई है। खराब फॉर्म के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर कर दिया गया था। दूसरी ओर, श्रीलंका ने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर घरेलू मैदान पर। उन्होंने भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को घरेलू मैदान पर हराया है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बांग्लादेश टीमः मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तनवीर इस्लाम , जेकर अली।
श्रीलंका टीमः पथुम निसांका, निशान मदुशका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो, मिलन प्रियनाथ रथनायके।
अन्य प्रमुख खबरें
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन