Sri Lanka Vs Bangladesh: श्रीलंका ने पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, यहां देखें सीधा प्रसारण

खबर सार :-
Sri Lanka Vs Bangladesh Live Score: टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो गई। तीन वनडे मैचों की इस द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज में मेजबान श्रीलंका ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

Sri Lanka Vs Bangladesh: श्रीलंका ने पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, यहां देखें सीधा प्रसारण
खबर विस्तार : -

Sri Lanka Vs Bangladesh :  श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज से आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंकाई टीम ने हाल ही टेस्ट सीरीज जीत है। अब बांग्लादेश के पास वनडे क्रिकेट में वापसी करने का मौका है। श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का पहला मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है।

Sri Lanka Vs Bangladesh: किसका पलड़ा भारी

 बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच प्रतिद्वंद्विता पुरानी रही है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक 57 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें श्रीलंका का पलड़ा काफी भारी रहा है। श्रीलंकाई टीम ने 43 वनडे मैचों में बांग्लादेश को हराया है। जबकि बांग्लादेश सिर्फ 12 मैचों में ही श्रीलंकाई टीम को हरा पाया है। हालांकि दोनों टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज और स्पिनर्स हैं जो अकेले ही मैच की दिशा और दशा तय कर सकते हैं।

मेहदी हसन मिराज की अगुआई वाली बांग्लादेश ने वनडे सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश के टी20 कप्तान लिटन दास की टीम में वापसी हुई है। खराब फॉर्म के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर कर दिया गया था। दूसरी ओर, श्रीलंका ने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर घरेलू मैदान पर। उन्होंने भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को घरेलू मैदान पर हराया है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Sri Lanka Vs Bangladesh: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश टीमः मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तनवीर इस्लाम , जेकर अली।

श्रीलंका टीमः  पथुम निसांका, निशान मदुशका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो, मिलन प्रियनाथ रथनायके।

अन्य प्रमुख खबरें