Sri Lanka Vs Bangladesh : श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज से आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंकाई टीम ने हाल ही टेस्ट सीरीज जीत है। अब बांग्लादेश के पास वनडे क्रिकेट में वापसी करने का मौका है। श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का पहला मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है।
बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच प्रतिद्वंद्विता पुरानी रही है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक 57 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें श्रीलंका का पलड़ा काफी भारी रहा है। श्रीलंकाई टीम ने 43 वनडे मैचों में बांग्लादेश को हराया है। जबकि बांग्लादेश सिर्फ 12 मैचों में ही श्रीलंकाई टीम को हरा पाया है। हालांकि दोनों टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज और स्पिनर्स हैं जो अकेले ही मैच की दिशा और दशा तय कर सकते हैं।
मेहदी हसन मिराज की अगुआई वाली बांग्लादेश ने वनडे सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश के टी20 कप्तान लिटन दास की टीम में वापसी हुई है। खराब फॉर्म के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर कर दिया गया था। दूसरी ओर, श्रीलंका ने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर घरेलू मैदान पर। उन्होंने भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को घरेलू मैदान पर हराया है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बांग्लादेश टीमः मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तनवीर इस्लाम , जेकर अली।
श्रीलंका टीमः पथुम निसांका, निशान मदुशका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो, मिलन प्रियनाथ रथनायके।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास