India vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 चरण के अंतिम मैच का अंक तालिका पर भले ही कोई खास असर न पड़ा हो, लेकिन रोमांच और उतार-चढ़ाव ने इसे टूर्नामेंट के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक बना दिया। शुक्रवार देर रात दुबई में हुए एक हाई-स्कोरिंग मैच में, भारत और श्रीलंका दोनों ने 20 ओवरों में 202 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने 58 गेंद में 107 रनों की शतकीय पारी खेली। नतीजा सुपर ओवर में गया, जहां श्रीलंका केवल 2 रन ही बना सका और भारत ने आसानी से जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पावरप्ले में 71 रन बनाए। शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए, लेकिन अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma) 31 गेंदों में 61 रन ने एक बार फिर धमाकेदार फॉर्म दिखाई। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव बीच के ओवरों में एक बार फिर नाकाम रहे, लेकिन संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साझेदारी करके रन गति बनाए रखी। अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल के छक्कों और तिलक वर्मा (नाबाद 49) की समझदारी भरी पारी की बदौलत भारत ने 202/5 का स्कोर बनाया।
भारत द्वारा दिए गए 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी अच्छी शुरुआत की। पावरप्ले में 72 रन ठोक डाले। पथुम निसांका (58 गेंद में 107 रन) और कुसल परेरा 58 ने रिकॉर्ड 127 रनों की साझेदारी करके भारत पर दबाव बनाया। हालांकि, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने बीच के ओवरों में विकेट लेकर वापसी की। श्रीलंका को अंतिम ओवर में 12 रनों की जरूरत थी। निसांका पहली गेंद पर आउट हो गए, लेकिन दासुन शनाका आखिरी गेंद तक लड़ते रहे और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंच गया जहां श्रीलंकाई टीम पुरी तरह बिखर गई। कुसल परेरा पहली गेंद पर आउट हो गए और उसके तुरंत बाद दासुन शनाका भी आउट हो गए। श्रीलंका की टीम सिर्फ़ 2 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव की पहली ही गेंद पर तीन रन की मदद से लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, शेफील्ड शील्ड मैच के बीच मैदान से बाहर लौटे 2 दिग्गज प्लेयर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई 16 टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड
जॉर्डन नील बने टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा आयरिश
ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है : झूलन गोस्वामी
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज