T20 World Cup 2026 ticket sales : आईसीसी ने 2026 टी20 विश्व कप के टिकटों की पहली चरण की बिक्री शुरू करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला यह टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से आयोजित होगा। मंगलवार शाम 18ः45 बजे (भारतीय एवं श्रीलंकाई समय) से टिकट खरीदने के लिए दर्शक आधिकारिक पोर्टल पर लॉग-इन कर सकेंगे।
आईसीसी ने पहले चरण में टिकटों की कीमत आम प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए बेहद किफायती रखी है। भारत के कुछ चयनित स्टेडियमों में टिकट 100 रुपये से दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि श्रीलंका में इसकी शुरुआती कीमत 1000 श्रीलंकाई रुपये तय की गई है। टिकट tickets-cricketworldcup-com पर उपलब्ध हैं। दूसरे चरण की टिकट बिक्री तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा कि इस बार लक्ष्य है कि सबसे सुलभ और वैश्विक क्रिकेट आयोजित कराया जाए। उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि हर तबका स्टेडियम की ऊर्जा और क्रिकेट के रोमांच को प्रत्यक्ष रूप से महसूस कर सके। कम कीमतों के जरिए विश्व कप को करोड़ों प्रशंसकों तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।
ग्रुप A : भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड, नामीबिया
ग्रुप B : श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ओमान
ग्रुप C : इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल, इटली
ग्रुप D : न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई
टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालांकि, यदि पाकिस्तान फाइनल में पहुँचता है, तो मुकाबला कोलंबो में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसी शर्त के आधार पर 4 और 5 मार्च को होने वाले दोनों सेमीफाइनल भी कोलकाता और मुंबई के बजाय श्रीलंका में कराए जा सकते हैं।
भारत के दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद के साथ श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो के दो प्रमुख स्टेडियम, आर. प्रेमदासा और सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब, टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। सभी ग्रुप मुकाबले जिनमें श्रीलंका या पाकिस्तान शामिल होंगे, श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।
सुबह 11 बजे
दोपहर 3 बजे
शाम 7 बजे (भारतीय समय)
2024 की तरह ही इस बार भी टूर्नामेंट में 20 टीमें पाँच ग्रुप में बाँटी गई हैं। हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर-एट में प्रवेश करेंगी। यहाँ दो ग्रुप बनाए जाएंगे। सुपर आठ ग्रुप इस प्रकार हैं, यह मानते हुए कि ये टीमें पहले दौर से क्वालीफाई कर लेंगी; यदि कोई अन्य टीम क्वालीफाई करती है, तो वह अपने ग्रुप की उस टीम का स्थान लेगी जो क्वालीफाई करने में असफल रही।
सुपर-एट ग्रुप 1ः भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका (संभांवित)
सुपर-एट ग्रुप 2ः इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका (संभांवित)
हर टीम अपने ग्रुप की अन्य तीन टीमों से खेलेगी और शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
अन्य प्रमुख खबरें
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचे कीवी
IND vs SA 2nd T20I Live : टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं फिन एलन, जानिए क्या है वजह
ind sa t20 : Hardik Pandya ने साबित किया, फिट और फायरिंग मोड में हों तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं
WI vs NZ 2nd Test Live Score: ब्लेयर टिकनर के आगे वेस्टइंडीज टेके घुटने, 205 रनों पर सिमटी पहली पारी
विश्व के 10 दिग्गज क्रिकेटर, जिन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया
मार्क वुड को एशेज श्रृंखला से बाहर किया गया, मैथ्यू फिशर को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया
India vs South Africa 1st T20: कटक में टीम इंडिया की हार है पक्की ! बेहद खराब है आंकड़े
Ashes : एडिलेड टेस्ट में पैट कमिंस की वापसी तय, जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर