Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार को तिरुपथुर के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। यहां दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जताया है और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, "शिवगंगा के पास बस एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं भगवान से इस एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।" इसके अलावा, पीएम ऑफिस ने इस एक्सीडेंट से प्रभावित लोगों के लिए राहत का ऐलान किया है। इस बारे में जारी एक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से, इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को हर परिवार को 2 लाख और घायलों को हर व्यक्ति को 50,000 रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा।"
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, जिन्होंने पहले इस भयानक हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई थी, ने मृतकों के परिवारों को हर परिवार को 3 लाख और घायलों को हर व्यक्ति को 1 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की। अपने पोस्ट में, सीएम ने कहा कि उन्होंने शिवकानंगई जिले के कलेक्टर और उस जिले के इंचार्ज मंत्री के.आर. परमकरुप्पन को सीधे प्रभावित इलाकों का दौरा करने और प्रभावित लोगों का सही इलाज पक्का करने का आदेश दिया है।
बता दें कि थिरुपथुर से कराईकुडी जा रही एक सरकारी बस और कराईकुडी से डिंडुकल जा रही एक दूसरी सरकारी बस आमने-सामने टकरा गईं और क्रैश हो गईं। कल शाम पिल्लैयारपट्टी के पास हुए इस हादसे में दोनों बसों के अगले हिस्से पूरी तरह से डैमेज हो गए। एक्सीडेंट में फंसे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और घायलों को निकालकर तिरुप्पथुर सरकारी अस्पताल और पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
इनमें से तीन लोगों की तिरुप्पथुर सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 11 हो गई। इसके अलावा, 40 से ज़्यादा घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों बसें बहुत तेज स्पीड में थीं, जिससे हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य प्रमुख खबरें
सेना दिवस : थलसेना प्रमुख ने दोहराया सेना का मूल मंत्र 'नाम, नमक और निशान'
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत
देश को 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस राज्य को सबसे ज्यादा लाभ
Stray Dogs Case: कुत्ते के काटने पर अब देना पड़ेगा भारी मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
Zomato-Swiggy और Blinkit जैसे गिग वर्कर्स को बड़ी राहत, 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस पर लगा ब्रेक
वित्तीय वर्ष 2026-27 के आम बजट से व्यापारिक समुदाय को ‘सम्मान, सरलता और सुरक्षा’ की उम्मीद
घने कोहरे की मार से फ्लाइटों का शेड्यूल गड़बड़ाया, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इसरो ने पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से 'अन्वेषा' सैटेलाइट किया लॉन्च